Home Bihar ड्रैगनबोर्ड भारतीय टीम में चयनित बिहार के 19 खिलाड़ी शिविर के लिए पश्चिम बंगाल रवाना

ड्रैगनबोर्ड भारतीय टीम में चयनित बिहार के 19 खिलाड़ी शिविर के लिए पश्चिम बंगाल रवाना

by Khelbihar.com

पटना : पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 16 वी वर्ल्ड ड्रैगनबोर्ड चैंपियनशिप जो 7 अगस्त से 13 अगस्त तक पटाया थाईलैंड में आयोजित है में भारतीय टीम में चयनित बिहार के 19 खिलाड़ी भारतीय टीम के विशेष प्रशिक्षण शिविर जोकि 16 जुलाई से 4 अगस्त तक इको पार्क पश्चिम बंगाल आयोजित में भाग लेने हेतु पश्चिम बंगाल रवाना होने से पूर्व आज अपने राज्य के माननीय खेल मंत्री श्री जितेंद्र राय एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन संकरण ने रवाना होने से पूर्व सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं विशेष प्रशिक्षण शिविर साथी वर्ल्ड चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर परहॉकी इंडिया के पूर्व अध्यक्ष एवं हॉकी बिहार के महासचिव मो.मुश्ताक अहमद, बिहार एथलेटिक्स संघ के श्री लियाकत अली, बिहार कबड्डी संघ के कुमार विजय, सेपकटाकरा के सचिव करूणेश कुमार, कुश्ती संघ के विनय सिंह, रग्बी संघ के पंकज ज्योति, सॉफ्टबॉल के संयुक्त सचिव रुपक कुमार, हैंडबॉल संघ के ब्रज किशोर शर्मा, सॉफ्ट टेनिस के धर्मवीर कुमार, बेसबॉल के बिपिन कुमार, कराटे संघ के पंकज कांबली सहित बिहार के विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि और खिलाड़ी ने बधाई दी।

सभी के नाम इस प्रकार है :-

दीपक कुमार यादव, दीपक कुमार, रूद्र प्रताप सिंह ,रोहित सिंह, श्यामलाल मंडल ,अमन राज, कृष्ण कुमार ,सुमन कुमार सुमन ,सोनू कुमार वर्मा ,पंकज कुमार ज्योति। महिला वर्ग ललिता मरांडी ,नीलू कुमारी, अनिता कुमारी ,वंदना कुमारी ,अंकिता कुमारी ,अनामिका, काजल कुमारी ,कोमल कुमारी

Related Articles

error: Content is protected !!