Home Bihar 24वें सबजूनियर,जूनियर एवं सीनियर स्काय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार ने जीते 6 पदक

24वें सबजूनियर,जूनियर एवं सीनियर स्काय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार ने जीते 6 पदक

by Khelbihar.com

पटना : राजस्थान के जयपुर शहर में 4 जनवरी से 6 जनवरी 2024 ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी में सम्पन्न हुई 24वें सबजूनियर,जूनियर एवं सीनियर स्काय राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2024 में बिहार के (बालक/बालिका एवं महिला/पुरूष) का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। स्क्वे मार्शलआर्ट्स टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5 कांस्य पदक और 1 रजत पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है ।

इसमें खिलाडी का नाम एवं पदक इस प्रकार है :-

1. हर्ष रंजन अंडर-14 ओपन भार वर्ग कांस्य पदक
2. शुशांत कुमार अंडर-18 लोबा -48 किग्रा कांस्य पदक
3. अंकुश कुमार सिंह अंडर-18 के 1 व्यक्तिगत रजत पदक
4. अंकुश कुमार सिंह अंडर-18 ख्वांकी मिक्स डबल्स *कांस्य पदक
5. कोमल जैन अंडर-18 ख्वांकी मिक्स डबल्स *कांस्य पदक*
5. रमन कुमार अंडर-18 लोबा -52 किग्रा कांस्य पदक
कोच – संजीव कुमार और मैनेजर – अनिता कुमारी

बिहार को गौरवान्वित करने वाली इस टीम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय ,अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण तथा निदेशक सह सचिव श्री पंकज राज ने पूरी टीम को ढेरों बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।इस बात की जानकारी स्क्य एसोशिएशन बिहार के “अध्यक्ष” श्री सुमित कुमार श्रीवास्तव ने दि।

Related Articles

error: Content is protected !!