Home Bihar रणजी ट्रॉफी: यूपी बनाम बिहार के मैच में मौसम का कहर जारी,ड्रॉ होने की संभावना

पटना: विक्टोरिया पार्क स्टेडियम (मेरठ) में खेले जा रहे रणजी मुकाबले के तीसरे दिन मौसम का कहर जारी रहा। पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद दूसरे दिन 48 ओवर आओर तीसरे दिन भी मात्र 31.1 ओवर का हीं खेल हो पाया। सोमवार को मैच का अंतिम दिन है। मौसम की स्थिति को देखते हुए इस मैच के ड्रॉ होने की संभावना बढ़ गई है।

बिहार की टीम दूसरे दिन के 3 विकेट पर 126 रन से आगे खेलते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 187 रन बनाकर खेल रही है। खेल के तीसरे दिन बिहार के चार विकेट आउट हुए, जिसमें श्रमण निग्रोध 87 रन, सकिबुल गनी 41 रन, बिपिन सौरभ 10 रन और सचिन कुमार सिंह 5 रन बनाकर आउट हुए।

तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर राघवेंद्र प्रताप 22 रन और वीर प्रताप बिना खाता खोले क्रीज़ पर नाबाद हैं। उत्तर प्रदेश की ओर से सौरभ कुमार तथा कार्तिक त्यागी ने 2-2 विकेट और अंकित तथा विनीत ने एक-एक विकेट लिए, जबकि एक खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुआ।

Related Articles

error: Content is protected !!