Home Bihar किशनगंज जिला क्रिकेट लीग में टारगेट क्रिकेट एकेडमी 61 रनों से विजयी।

किशनगंज जिला क्रिकेट लीग में टारगेट क्रिकेट एकेडमी 61 रनों से विजयी।

by Khelbihar.com

किशनगंज : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग सत्र 2023-24 ए डिवीजन का आज चौथा मुकाबला टारगेट क्रिकेट अकादमी बनाम रुईधासा लायंस के बीच 35-35 ओवरों का खेला गया टॉस किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव वीर रंजन ने उछाला। रुईधासा लायंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।

टॉस हार कर टारगेट क्रिकेट अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाएं जिसमें आयान शोएब ने 56 गेंद का सामना करते हुए चार चौके एवं एक छक्के के मदद से नाबाद 50 रन पंचम कुमार ने 45 गेंद का सामना करते हुए दो चौके एवं एक छक्के की मदद से 28 रन आहान प्रथम ने 30 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके की मदद से 20 रन बनाए वहीं रुईधासा लायंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाकीर ने 5 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट एवं शाहनवाज ने 7 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।

164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुईधासा लायंस टारगेट क्रिकेट अकादमी के सधी हुई गेंदबाजी एवं कसी हुई क्षेत्ररक्षण के सामने 20.3 ओवर में 102 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें ओवेश ने 34 गेंद का सामना कर तीन चौके एवं दो छक्के की मदद से 29 रन बाबर ने 13 गेंद का सामना कर एक चौके एक छक्के की मदद से 12 रन बनाए वही टारगेट क्रिकेट अकादमी की ओर से ए डिवीजन में डेब्यू मैच खेल रहे 12 वर्षीय नैयरित दास ने 2.3 ओवर में एक मैडन और 9 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किया इनाम जमील ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट एवं उज्जवल ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

शानदार गेंदबाजी करने वाले नैयरित दास को मैन ऑफ द मैच चुना गया मैन ऑफ द मैच नैयरित दास को सार्जेंट संजीव कुमार ने मेडल पहनकर सम्मानित किया इस मौके पर मेजर विनय कुमार सिंह किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के सचिव परवेज आलम गुड्डू उपाध्यक्ष तारीक इकबाल संयुक्त सचिव वीर रंजन कोषाध्यक्ष मनौवर आलम एवं संयोजक गणेश साह मौजूद थे वही आज के अंपायर थे नवजेश प्रतीक एवं अमित कुमार वही स्कॉरर थे गौरव कुमार।

Related Articles

error: Content is protected !!