Home Bihar सहरसा जिला क्रिकेट लीग में प्रिंस के शानदार शतक से फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब विजयी

सहरसा जिला क्रिकेट लीग में प्रिंस के शानदार शतक से फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब विजयी

by Khelbihar.com

सहरसा:  जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग 2023-24 का आज का मैच फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब एवं क्लब ऑफ इलेवन स्टार के बीच खेला गया जिसमें फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कप्तान प्रिंस कुमार के 106 रन (81 बॉल) जिसमें 13 चौका एवं 5 छक्का,सागर के 63 रन (57 बॉल) जिसमें 7 चौका एवं 1 छक्का,प्रणव के 32 रन (15 बॉल) जिसमें 5 चौका एवं 1 छक्का तथा सत्यम के 14 रन (9 बॉल) की सहायता से 277 रन बनाया जिसके जवाब में क्लब ऑफ इलेवन स्टार ने 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर आशीष के 22 रन (38 बॉल) जिसमें 3 चौका,कुणाल के 19 रन (16 बॉल) जिसमें 2 चौका एवं 1 छक्का,राधे रमन के 16 रन(44 बॉल) एवं अमित के 13 रन (11 बॉल) की सहायता से 133 रन ही बना सकी।इस प्रकार फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब ने क्लब ऑफ इलेवन स्टार को 133 रनों से पराजित किया।

फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से पंकज ने 6 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट, पुरुष्कर ने 6 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट,अंकित ने 4 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट,न्यूटन ने 6 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट,सचिन ने 6 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया जबकि क्लब ऑफ इलेवन स्टार की ओर से मिंतुल ने 6 ओवर में 86 रन देकर 3 विकेट,कुणाल ने 6 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के अंपायर सुरेंद्र नारायण सिंह एवं नीतीश कुमार तथा स्कोरर प्रिंस एवं उज्ज्वल थे।

आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा,उपाध्यक्ष तपन कुमार डे,सचिव विश्वजीत बनर्जी,संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी,कोषाध्यक्ष असफहान खान तथा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत,पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम,पूर्व सचिव बादल कुमार,विश्वनाथ कुमार,नसीम आलम,सुनील कुमार गुप्ता,सुमन कुमार झा,सुभाष कुमार,आशुतोष आनंद,अजीत श्रीवास्तव,अरविंद झा इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में अंकित,रौशन,बिट्टू, अमर ज्योति,आयुष, रहवर,दर्श,श्रवण,निखिल इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

error: Content is protected !!