Home Bihar फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब बना रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग चैंपियन

फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब बना रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग चैंपियन

by Khelbihar.com

सहरसा : जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग 2023-24 का आज फाइनल मैच फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब एवं एन आई सी सी सीटानाबाद के बीच खेला गया जिसमें फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर अनिकेत के नाबाद 58 रन (53 रन),सागर के नाबाद 56 रन (43 बॉल),सूरज के 34 रन (24 बॉल),सत्यम के 29 रन (34 बॉल),प्रिंस के 16 रन (19 बॉल) की सहायता से 229 रन बनाया।

जिसके जवाब में एन आई सी सी सीटानाबाद ने 12 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर तनिष्क के 10 रन (15 बॉल),चंदन के 8 रन (7 बॉल) की सहायता से 64 रन ही बना सकी। इस प्रकार फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब ने एन आई सी सी सीटानाबाद को 165 रनों से पराजित कर रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का चैंपियन बना।

फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से अनंत ने 6 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट एवं सचिन ने 6 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किया जबकि एन आई सी सी सीटानाबाद की और से इरफान,प्रभात,प्रज्वल एवं चंदन ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के अंपायर बीसीए पैनल के अमित रंजन एवं नीतीश कुमार तथा स्कोरर राहुल एवं उज्ज्वल थे।

आज के फाइनल मैच सह पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि द्वय सहरसा नगर निगम मेयर बैन प्रिया एवं पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना थे जिनका सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा,उपाध्यक्ष तपन कुमार डे,सचिव विश्वजीत बनर्जी,संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी एवं कोषाध्यक्ष असफहान खान ने बुके एवं मोमेंटो से सम्मानित किया।

पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना एवं नगर निगम की मेयर बैन प्रिया ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अनंत मिश्रा,बेस्ट बैट्समैन का सागर कुमार एवं अंपायर तथा स्कोरर को मोमेंटो एवं ट्रॉफी प्रदान किया साथ ही अतिथि द्वय ने विजेता टीम फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब एवं उपविजेता टीम एन आई सी सी सीटानाबाद को ट्रॉफी प्रदान किया साथ ही रणधीर वर्मा मेमोरियल इंटर स्कूल U -16 क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम एस एफ पब्लिक स्कूल एवं उपविजेता टीम रूना मनोहर पब्लिक स्कूल को ट्रॉफी प्रदान किया।

अपने संबोधन में नगर निगम मेयर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अनुशासन एवं सच्ची निष्ठा,लगन के साथ खेलने पर खेल के क्षेत्र में जीवन के लक्ष्य को सहजता से प्राप्त किया जा सकता है जिससे खिलाड़ी अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सके।

पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा की खिलाड़ियों के भविष्य निर्माण की दिशा में जिला क्रिकेट संघ द्वारा इस प्रकार के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि जिला क्रिकेट लीग से ही खिलाड़ियों का चयन जिला टीम के लिए होता है जहां जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन के आधार पर राज्य एवं राष्ट्र का प्रतिनिधत्व कर सकता है,खिलाड़ियों को सच्चे लगन के साथ खेलने की प्रेरणा मिले जिससे वे अपने भविष्य का निर्माण कर सके।

आज के इस फाइनल मैच एवं पुरुस्कार वितरण समारोह में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, उपाध्यक्ष तपन कुमार डे, सचिव विश्वजीत बनर्जी,संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान एवं जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम, पूर्व सचिव बादल कुमार, विश्वनाथ कुमार, नसीम आलम,शशि यादव,सुमन कुमार,आशीष कात्यायन,डॉक्टर लुतफुल्लाह इत्यादि उपस्थित थे।मंच संचालन जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव बादल कुमार ने किया।

Related Articles

error: Content is protected !!