Home Bihar जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर संपन्न,दोनो वर्गो में बिहार कोचिंग कैम्प विजेता

जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर संपन्न,दोनो वर्गो में बिहार कोचिंग कैम्प विजेता

by Khelbihar.com

पटना : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा मजूराहां, मोतिहारी ( पूर्वी चम्पारण ) में आयोजित पांच दिवसीय बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम ( बालक व बालिका ) का प्रथम चरण का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन आज एकदिवसीय बॉल बैडमिंटन मैच का आयोजन किया गया। बालक वर्ग के मैच में बिहार कोचिंग कैम्प ने शेष बिहार को लगातार दो सेटों में 35-24,35-28 से हराकर विजेता बना। जबकि बालिका वर्ग के मैच में बिहार कोचिंग कैम्प ने बिहार ब्लू को लगातार दो सेटों में 35-27,35-25 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

बालक वर्ग में बिहार कोचिंग कैम्प की ओर से आशीष ओझा, सुमित कुमार, संटू महाराज, शशिकांत, छोटू कुमार ने एवं शेष बिहार की ओर से पुष्कर कुमार, अजीत कुमार, शशांक कुमार, मुस्कान कुमार ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग के मैच में बिहार कोचिंग कैम्प की ओर से मुस्कान कुमारी, काजल कुमारी, खुशी कुमारी, कोमल कुमारी,दीपाली वर्मा ने एवं बिहार ब्लू की ओर से साक्षी कुमारी, अनु कुमारी, बिट्टू कुमारी, शबनम खातून ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

एकदिवसीय बालक व बालिका मैच के उपरांत विजेता व उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कार वितरण रघुनाथपुर थाना प्रभारी विकास कुमार, नरगदा सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष मुन्ना गिरी, वार्ड -32 की पार्षद डॉली सिंह,आयोजन सचिव अरुण सिंह ने किया।

अतिथियों का स्वागत जिला सचिव दीपक सिंह कश्यप ने एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव अरुण सिंह ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार अकेला,उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, हरिओम कुमार, किशन कुमार, मोहित राज ( पीटीआई ), डॉ. मनीष कुमार सिंह, सुरेश गुप्ता, दिलीप गुप्ता, चालू सिंह सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।

बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के अनुसार पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग,पटना में 10 से 14 मार्च तक आयोजित होने वाली 68वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम के दूसरे व अंतिम चरण के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एक मार्च से किलकारी बिहार बाल भवन,पटना के ग्राउंड पर किया जायेगा जिसमें 14 बालक व 14 बालिका चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे।

Related Articles

error: Content is protected !!