Home Bihar विनर क्रिकेट क्लब बना कैमूर जिला जुनियर क्रिकेट लीग का चैंपियन।

विनर क्रिकेट क्लब बना कैमूर जिला जुनियर क्रिकेट लीग का चैंपियन।

by Khelbihar.com

कैमूर : अमरेंद्र पान्डेय`टप्पू` स्मृति कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग का फाइनल मैच एम.पी.कॉलेज मैदान में विनर क्रिकेट क्लब मोहनिया एवं साईं भारती क्रिकेट क्लब,मोहनियां के बीच खेला गया।

जिसमें विनर ने साईं भारती को 53 रन से हरा कर कैमूर जिला क्रिकेट लीग जुनियर डिवीजन का खिताब अपने नाम किया, सुबह टॉस जीत कर विनर सीसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवा कर 176 बनाई  जिसमें अनुराग आगाज छठवें नंबर पर धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाये,इसके अलावा नरेंद्र जाडेजा ने भी शानदार 43 रन की पारी खेली पारी की शुरुआत करते हुए बादल ने 22 रन,रिषिकेश ने12 और अजय व अनुज ने 11-11रन बनाए। गेंदबाजी में साई भारती की टीम से राज तिवारी ने शानदार 3 विकेट,परमेश्वर दूबे व उत्कर्ष दूबे ने 2-2 और करन 1 विकेट हासिल किया।

सम्मानजनक लक्ष्य का पीछा करते हुए साई भारती की टीम सभी विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी जिसमें अतुल कुमार23,पियुष तिवारी 17,शाहनवाज व मोहित15-15 रन का योगदान दिये ,विनर की ओर से गेंदबाजी में पुनित ने 3,अनुराग व नरेंद्र जाडेजा ने 2-2 और माखन व प्रेम ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।अनुराग आगाज को  उनके उत्कृष्ट बल्लेबाजी के लिए फाईनल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया,इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज साई भारती के महेश बिंद को,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कैमूर सीए के हरिओम मौर्या को,सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक विनर के अनुज को,उभरता खिलाड़ी साई भारती के यश राय को और अनुशासित टीम का पुरस्कार साई भारती क्रिकेट क्लब को प्रदान किया गया।

फाईनल मैच के दौरान संघ के अध्यक्ष आनंद सिंह, सचिव अजय कुमार सिंह,संयुक्त सचिव प्रशांत सिंह पुर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी,पुर्व संयुक्त सचिव संतोष वर्मा, वरिष्ठ खिलाड़ी राजेश सिंह,मनोज सिंह अरूण चौबे सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।गुरुवार से सीनियर डिवीजन के मैच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ और एम.पी.कॉलेज खेल प्रांगण में शुरू होंगे।

Related Articles

error: Content is protected !!