Home Bihar रणधीर वर्मा अंडर-19 में कैमूर ने रोहतास को 167 रन से हराया

रणधीर वर्मा अंडर-19 में कैमूर ने रोहतास को 167 रन से हराया

उत्सव,देवांश,अनुभव बल्लेबाजी में व अनुज,आर्यन गेंदबाजी में चमके

by Khelbihar.com

कैमूर : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित शाहाबाद जोन में कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में रणधीर वर्मा अंडर 19 का दसवां व अंतिम मुकाबला कैमूर डी.सी.ए. और रोहतास डी.सी.ए. के बीच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेला गया जिसमे रोहतास को कैमूर ने एकतरफा मुकाबले में 167 रन से पराजित किया।

सुबह कैमूर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 285 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसमें कैमूर की ओर से उत्सव आनंद ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 81 गेंद में 61 रन, देवांश अश्वल ने बेहतरीन अर्धशतक जमाते हुए 71 गेंद में 61 रन और कप्तान अनुभव सिंह ने 68 गेंद में 53 रन बनाये इसके अलावा नरेंद्र ने 22 गेंद में 30 रन, हर्ष राज ने 50 गेंद में 30 रन और सूर्यांश तिवारी ने 10 रन का योगदान दियारोहतास की ओर से हर्षवीर ने 40 रन पर 3 विकेट और प्रथम,सिद्धार्थ,अंकित राज व अमित राज ने 1-1 विकेट प्राप्त किया,

रोहतास की टीम 286 रन का पीछा करते हुए कैमूर के तेज गेंदबाज आर्यन पटेल और चाईनामैन अनुज राज के सामने 34 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 118 रन बना सकी और  लक्ष्य से 167 रन पीछे रह गई,रोहतास की ओर से नवीन राज ने 18,संत सिंह 16,आर्यन रघुवंशी व विशाल ने 14-14 रन बनाये शेष सभी बल्लेबाज दहाई की रन संख्या तक भी नहीं पहुंच सके। कैमूर की ओर से अनुज राज सिंह ने 10 ओवर में 5 मेडन रखते हुए मात्र 19 रन खर्च करके 5 विकेट और आर्यन पटेल ने 8 ओवर में 2 मेडन रखते हुए 36 रन देकर 4 विकेट चटकाये वही आशिफ अहमद को 1 विकेट प्राप्त हुआ।

प्लेयर ऑफ़ दी मैच की ट्राफी कैमूर के आर्यन पटेल को  (4 विकेट) के लिए कैमूर के पुर्व खिलाड़ी रवि कुमार ने प्रदान किया।मैच में अंपायरिंग  पटना के आशुतोष कुमार और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय ने किया और स्कोरिंग  सौरव कुमार और अंशु आर्या ने किया। रविवार से बीसीए सिनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आरंभ होगा जिसमें बक्सर का मुकाबला रोहतास से होगा।

Related Articles

error: Content is protected !!