Home बिहार क्रिकेट फ़ौज मेमोरियल क्रिकेट:-फैज एकादश,बक्सर ने जमशेदपुर को 64 रनों से पराजित किया

फ़ौज मेमोरियल क्रिकेट:-फैज एकादश,बक्सर ने जमशेदपुर को 64 रनों से पराजित किया

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

टना:14वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज के मुख्य अतिथि भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक विष्णु शर्मा,डॉक्टर तनवीर तथा डॉक्टर महेंद्र प्रसाद ने स्वर्गीय फैज अहमद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।नगर परिषद के उप चेयरमैन इंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आज के मैच में जमशेदपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी फैज एकादश बक्सर के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट पर 60 रनों की साझेदारी हुई और निर्धारित 30 ओवर में कुल 213 रन अपने सभी विकेट खोकर बनाये। जिसमें पंकज वर्मा ने 47 निखिल ने 46,गोपील ने 33,राजेश यादव नाबाद 33 रन जबकि समर्थ अंकित एवं प्रभात ने 13,13 रनों का योगदान किया।जमशेदपुर की तरफ से अनिल ने 3 ओंकार ने 2 जबकि युगल रवि एवं विनीत ने 1,1 विकेट प्राप्त किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इसके जवाब में जमशेदपुर की टीम की शुरुआत शानदार रही और पहले विकेट पर 36 रन धुआंधार बनाये। दूसरे विकेट 90 रन के योग पर गिरा। इस प्रकार पूरी टीम 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।जिसमें मयंक ने 33 विशाल ने 26,सतीश ने 23, तुषार ने 16,अनिल ने 14 तथा विनीत ने 12 रनों का योगदान किया। अतिरिक्त के रूप में 18 रन बने।बक्सर की तरफ से शमीम ने 3,मनीष,अमित तथा समर्थ ने 2,2 विकेट प्राप्त किया। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।इस प्रकार फैज एकादश बक्सर ने 64 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मैच के दौरान नंद जी तिवारी, राजेंद्र वर्मा,अखिलेश पांडे, ऋषिकेश त्रिपाठी,अजय मानसिकता,ओम जी यादव, राकेश राय,महेंद्र जी,सेठ छन्नूलाल,बल्ली,अरविंद चौबे तथा हजारों की संख्या में दर्शक एवं खेल प्रेमी मौजूद थे ।मैच के अंपायर की भूमिका में सूफी खान एवं निरंजन कुमार थे जबकि स्कोरर आफताब आलम कमेंटेटर विक्की जायसवाल एवं इमरान फरीदी थे।कल का मैच पूर्व मध्य रेलवे दानापुर एवं मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!