Home Bihar Cricket News, अररिया लीग:-गड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में।

अररिया लीग:-गड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Araria:अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग मैच भागीरथी गंगा ट्रॉफी का सुपर लीग का आठवां मुकाबला एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट और गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब अररिया के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

निर्धारित 30-30 ओवर के इस मैच में टॉस एमबिशन क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के गेंदबाजी के आगे एंबिशन क्रिकेट क्लब बिखर सी गई और 22 ओवर में 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई अपनी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिजीत झा ने 41रन और वकार आलम ने 35 रन बनाएं गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए जुलकरनैन और इमरान ने तीन-तीन विकेट लिए.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जवाबी पारी खेलने उतरी गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर में ही झटके लगने शुरू हो गए उसके बाद आए मुसद्दीक ने संभल के खेला और नाबाद रहे और अपनी टीम को 23 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 107 रन तक पहुंचाया जिसमें मुसद्दीक हुसैन ने नाबाद 33 और इफ्तिखारउल कमर 44 रन बनाएं एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट की ओर से गेंदबाजी करते हुए निशार, साजीद,अफोरज, अभीजित झा ने एक-एक विकेट लिए.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आज के मैच के निर्णायक स्टेट पैनल के अनिल कुमार और अनामी शंकर थे स्कोरिंग का कार्यभार विक्की कुमार ने संभाला इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम सचिव ओम प्रकाश जयसवाल, सत्येंद्र नाथ शरण, चंदन यादव, वकार आलम, चांद आजमी, सुनील कुमार, शादाब आलम, मोहतमिम जुबेरी, अश्वनी कुमार आदि उपस्थित थे।

कल का मैच अररिया क्रिकेट अकैडमी और यूनाइटेड क्रिकेट क्लब फारबिसगंज के बीच होगा ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!