Home Bihar cricket association News, जब बीसीए सचिव निलंबित है तो उसके आदेश से कार्य कैसे हो रहा?क्या अध्यक्ष का फ़ैसला था झूठा

जब बीसीए सचिव निलंबित है तो उसके आदेश से कार्य कैसे हो रहा?क्या अध्यक्ष का फ़ैसला था झूठा

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट में कुछ दिनों से कुछ भी ठीक नही चल रहा है बीते कल बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के एक ऑफिसियल वेबसाइट पर बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवरी के ऊपर आरोप लगाते हुए एक नोटिफिकेशन जारी हुआ जिसमें कहा गया कि कैसे बिहार के विकास के राह में बाधा बन रहे है अध्यक्ष महोदय।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बिहार क्रिकेट संघ के वेबसाइट www.biharcricketassocition.in पर जारी नोटिफिकेशन में अध्यक्ष की हर उस फैसले को दिखाया गया है लेकिन यह नोटिफिकेशन किसके आदेश से जारी किया गया है इसका जिक्र नही है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

ओहि खेलबिहार के विश्वसनीय सूत्रों की माने तो बिहार क्रिकेट में इस बात की चर्चा है कि जब बीसीए अध्यक्ष ने एजीएम मीटिंग में कहा था कि बीसीए सचिव को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और उसके जगह सारे काम बीसीए के संयुक्त सचिव देखेंगे तो कोई भी बीसीए की ख़बर जैसे ट्रायल, टीम घोषणा इत्यादि में बीसीए सचिव के नाम से आदेश क्यो जारी होता है? क्या बीसीए अध्यक्ष ने जो फैसला एजीएम में किया था वह झूठे थे।यह चर्चा बिहार क्रिकेट जगत में हो रही है और कल जो अंडर-19महिला टीम लिस्ट जारी हुई है जो बीसीए की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी है उसमें भी लिखा गया है कि नोटिफिकेशन सचिव के आदेश से जारी है।

ये लिस्ट में देखा जाए तो सचिव संजय कुमार के हस्ताक्षर से जारी है जो 14 फरवरी आज से शुरू हुई सीके नायुडू ट्रॉफी की है।

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जबकि बीसीए सचिव ने एजीएम को रद्द करने की बात कही है और बीते दिनों में ईसीए ने मेल कर बीसीए सचिव के फैसले को सही ठहराया है हालांकि इस पर बीसीए सीईओ ने बयान जारी कर कहा था कि ईसीए के मेल से लोगो मे भ्रम फैलाया जा रहा है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इन सब बातों की चर्चा बिहार क्रिकेट में जोडे से चल रही है और क्रिकेट जानकारों की माने तो जल्द ही बिहार क्रिकेट में बहुत बड़ा तूफान आने वाला है ।क्रिकेट की अपडेट के लिए लाइक कर जुड़े हमारे फवेबूक पेज से ताकि खबरे देखे पहले आप क्लिक कर लाइक करे- khelbihar.com page

Related Articles

error: Content is protected !!