Home Bihar आरएसए मेमोरियल कबड्डी से पटना पाइरेट्स चुनेंगे प्रतिभावान खिलाड़ी

आरएसए मेमोरियल कबड्डी से पटना पाइरेट्स चुनेंगे प्रतिभावान खिलाड़ी

by Khelbihar.com
  • आरएसए मेमोरियल कबड्डी से पटना पाइरेट्स चुनेंगे प्रतिभावान खिलाड़ी
  • चुनिंदा खिलाड़ियों को पाइरेट्स के कैंप में मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण
  • पटना पाइरेट्स के कोच चुनेंगे खिलाड़ी

पटना। आरएसए (राजेश-शैलेंद्र-आलोक) मेमोरियल कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार के कबड्डी खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका होगा। प्रो कबड्डी लीग की तीन बार की चैम्पियन टीम पटना पाइरेट्स उनकी प्रतिभा को परखेगी।

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 और 16 अप्रैल को होने वाली इस प्रतियोगिता के दौरान पटना पाइरेट्स के कोच और अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहेंगे। वे इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों को अपने प्रशिक्षण शिविर में नि:शुल्क प्रशिक्षण का मौका देंगे। उन्हें टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ सीखने का मौका मिलेगा। इस बात की जानकारी पटना पाइरेट्स के सीईओ पवन राणा ने दी।

बिहार कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार के सात जिलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें पटना के अलावा, भोजपुर, बक्सर, गया, छपरा, लखीसराय, वैशाली और देव एकेडमी की टीमें शामिल हैं। सभी टीमें बराबरी की हैं। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

error: Content is protected !!