Home Bihar सीनियर राष्ट्रीय महिला डबल्स बॉल बैडमिंटन में बिहार को कांस्य पदक

सीनियर राष्ट्रीय महिला डबल्स बॉल बैडमिंटन में बिहार को कांस्य पदक

by Khelbihar.com

पटना : अवार्डगढ़चिरौली ( महाराष्ट्र ) में आज संपन्न हुए 69वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला डबल्स बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिया सिंह, वंदना कुमारी, पूनम कुमारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

चैंपियनशिप के तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में बिहार की जोड़ी ने कर्नाटक की मजबूत जोड़ी को लगातार दो सेटों में 35-28, 35-25 से पराजित किया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चैंपियनशिप के फाइव्स स्पर्धा में बिहार की महिला टीम ने छठा स्थान प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया फेडरेशन कप बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।

चैंपियनशिप में बिहार महिला टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाली वंदना कुमारी एवं पुरूष वर्ग में बिहार की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दीपक प्रकाश रंजन को ” बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स अवार्ड ” से पुरस्कृत किया गया।

चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त करने वाली बिहार की महिला डबल्स टीम एवं प्रतियोगिता के बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स अवार्ड से पुरस्कृत होने वाले दीपक प्रकाश रंजन, वंदना कुमारी व प्रशिक्षक विकास कुमार, राकेश रंजन को बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष -सह- सदस्य,बिहार विधान परिषद प्रो.नवल किशोर यादव, संघ की उपाध्यक्ष प्रो.सुहेली मेहता, मिथिलेश कुमार मंडल, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन गुप्ता, अनामिका पासवान, पटना जिला सचिव डॉ.अरुण दयाल, वैशाली जिला सचिव रवि रंजन कुमार, नवगछिया जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार, शारीरिक शिक्षक शिव नारायण पाल ने बधाई दी है।

Related Articles

error: Content is protected !!