Home Bihar एमपी वर्मा प्राइज मनी आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

एमपी वर्मा प्राइज मनी आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

by Khelbihar.com

पटना : आज पटना के उर्जा क्रिकेट स्टेडियम में अखिल भारतीय एमपी वर्मा प्राइज मनी आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के माननीय खेल मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय के द्वारा संपन्न हुआ।

उक्त अवसर पर बिहार सरकार के पुलिस महानिदेशक निगरानी श्री आलोक राज पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री सुरेंद्र खन्ना भी उपस्थित थे प्रथम मैच छपरा बिहार एलेवेन 1 नाम जमशेदपुर झारखंड के बीच खेला गया मैच के पूर्व सुरेंद्र खन्ना ने सिक्का उछालो छपरा बिहार के कप्तान आशुतोष ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

जमशेदपुर के सधी हुई गेंदबाजी के आगे पूरी टीम थर्टी ओवर में 117 रन बनाकर आउट हो गई सत्यानंद ने 85 गेंद खेलकर सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 64 रन की बेहतरीन पारी खेली जमशेदपुर झारखंड के अभिषेक यादव ने 24 रन देकर 3 विकेट आदित्य राज ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट तथा अनिकेत कुमार ने 8 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए जीत के लिए 118 रन बनाने के लिए उतरी झारखंड की टीम ने सत्या सेतु के धमाकेदार बल्लेबाजी 32 गेंद में 11 चौका 1 छक्का के सहायता से 60 नाबाद रन बनाएं संदीप सिंह ने तीन चौके 1 छक्के के मदद से 14 गेंद में 19 रन बनाए छपरा बिहार की और से अभिषेक यादव ने 39 रन देकर दो विकेट उत्तम ने 34 रन देकर 1 विकेट लिए।

इस प्रकार मात्र 13 ओवर में झारखंड जमशेदपुर 4 विकेट पर 118 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल कर लिया सत्या सेतु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नगद 1000 रुपैया आयोजन समिति की ओर से दिया गया विजेता टीम को 10,000 तथा उपविजेता टीम को 5000 का नगद पुरस्कार एमपी बर्मा फाउंडेशन के आयोजन सचिव आदित्य वर्मा ने दिया

उक्त अवसर पर आयोजन समिति की ओर से मोहम्मद आदिल मुकेश कुमार ऋषि पान नीरज वर्मा चंद्रशेखर वर्मा जूही वर्मा प्रशांत कुमार सिंह सहित अनेकों खिलाड़ी मैदान में उपस्थित थे सुबह मैच के उद्घाटन के पश्चात खेल मंत्री ने सुरेंद्र खन्ना जी को आलोक राज जी को मैं मेंटो देकर सम्मान दिया

उन्होंने अपने छोटे से संबोधन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को कहा कि आप निर्भीक होकर खेलें बाकी कुछ हम देख लेंगे मीडिया से पूछे सवाल में खेल मंत्री जी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की अगर खिलाड़ी सच्चे खेल भावना से कोई टूर्नामेंट या मैच खेल रहे हैं तो किसी प्रकार का नोटिस जारी कर उन्हें धमकी नहीं दिया जाए अन्यथा सरकार इस पर कठोर कदम उठा सकती है पूर्व की पूर्व खिलाड़ी सुरेंद्र खन्ना जी ने बिहार के बच्चों के बारे में अपने 6 दिनों के कोचिंग अनुभव के पश्चात खेल मंत्री जी को कहा कि आप आगे बढ़े आपके राज्य में अपार प्रतिभा है जरूरत है इन्हें निखारने की आगे चलकर यही खिलाड़ी राज्य का नाम रोशन करेंगे

निगरानी डीजीपी श्री आलोक राज ने कहा कि आप हमसे आकर बोले अगर कोई आपसे खिलाने के लिए पैसा मांग रहा है तो हम विश्वास दिलाते हैं कि कड़ी से कड़ी कदम हमारे विभाग के द्वारा उठाया जाएगा कल का मैच एमपी वर्मा एकादश व नाम झारखंड के बीच खेला जाएगा

Related Articles

error: Content is protected !!