Home Bihar बीसीए के पूर्ण सदस्य जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के आदेश का उलंघन संघ विरोधी कदम मानी जायेगी -जेडीसीए अध्यक्ष –

जहानाबाद : जिला क्रिकेट संघ के छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से निष्कासित सचिव तरह तरह के हथकंडा अपना रहे हैं जो क्रिकेट के लिए शर्मनाक है।5 नवंबर 2022 को पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में कुच बिहार अंडर -19 क्रिकेट उद्घाटन समारोह में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सम्मानित उपाध्यक्ष अभिभावक तुल्य श्री दिलीप सिंह के साथ जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्कालीन सचिव कंचन कुमार द्वारा उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग और दुर्व्यवहार का मामला में बीसीए द्वारा मांगी गई स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब न देना, बीसीए जीएम श्री नीरज राठौर के प्रति अभद्र भाषा प्रयोग,बीसीए से निलंबित सचिव के साथ संविधान के खिलाफ़ संघ विरोधी नालंदा एजीएम में शामिल होना,बीसीए द्वारा आहूत एजीएम हॉटल सनराइज में कुछ असामाजिक तत्व के व्यक्ति के साथ बीसीए के सम्मानित अध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार के मंशा से कंचन कुमार का पहुंचना इत्यादि अनेकों घटनाओं के संदर्भ में बीसीए से मांगी गई।

स्पष्टीकरण का उचित एवं सार्थक जवाब या माफीनामा न देने के कारण जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के सचिव कंचन कुमार को जिला संघ निलंबित करने को बाध्य थी।साथ हीं सचिव द्वारा जहानाबाद एरोड्रम स्टेडियम में खिलाड़ियों और स्थानीय धावकों के साथ मारपीट और हाथापाई की शर्मनाक घटना से जिला क्रिकेट की छवि को ठेस पहुंची।कंचन कुमार द्वारा पिच की देख रेख के लिए रखे गए एक व्यक्ति आशु रंजन के द्वारा खिलाड़ियों से पैसे की उगाही तथा सदैव ऊंची आवाज के साथ खिलाड़ियों को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगातार जिला क्रिकेट की सम्मान और अस्मिता को ठेस पहुंचा रही थी। इन्ही सभी कारण वश जिला क्रिकेट संघ ऐसे लोगों को संघ से बाहर करने को बाध्य थी।

ज्ञात हो की जेडीसीए सचिव द्वारा किए जा रहे लगातार गैर संघात्मक कार्य के विरुद्ध जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के एकमत विचार के बाद उन्हें पद मुक्त किया गया।उसके बाद भी जिला क्रिकेट संघ के कुछ क्लबों के सदस्यों को गलत सूचना देकर बुलाकर फर्जी एजीएम का गैर कानूनी कार्य और जिले के खिलाड़ियों को बरगलाकर बीसीए से निलंबित सचिव द्वारा गैर मान्यता प्राप्त फर्जी क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल कराना ये लगातार कंचन कुमार द्वारा जारी है जो जिला क्रिकेट की अस्मिता और सम्मान को नुकसान पहुंचा रही है।4 एवं 7 अप्रैल 2023 को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वेबसाईट पर क्रिकेट संचालन प्रमुख सह उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह द्वारा डाले गए सूचना की बिहार क्रिकेट संघ के सभी जिलों के सभी खिलाड़ी का किसी भी गैरनिबंधित क्रिकेट गतिविधि में शामिल होना संघ विरोधी कदम मानी जायेगी।उसके बाद इस निर्देश का अनुपालन करते हुए जेडीसीए ने भी अपने खिलाड़ियों को ये संदेश देकर निर्देशित किया था।जहानाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन अंडर -19 के कुछ खिलाड़ियों पर 2 साल के लिए संघ द्वारा आयोजित किसी भी तरह के आयोजन में भाग लेने से रोक लगाते हुए उन पर अनुशासनात्मक करवाई को बाध्य हुई है।खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है –
1 कुमार आर्यन
2 शशि शेखर
3 स्वराज राठौर
4 निशांत लल्ला
5 विकास कृष्णा
6 पंकज सिंह
7 अभीशेक कुमार
नवादा जिला में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले रणधीर वर्मा अंडर – 19 क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु जहानाबाद जिला टीम की 25 खिलाड़ियों की सूची रजिस्ट्रेशन हेतु बीसीए को भेज दी गई है। नवादा में 14 अप्रैल को पहला मैच खेलने हेतु 15 सदस्यीय जहानाबाद जिला अंडर-19 टीम की घोषणा आज रात तक करेगी।चयनित टीम अपना पहला मैच नालंदा जिला से खेलने उतरेगी।जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सम्मानित अभिभावक स्वरुप अध्यक्ष आदरणीय श्री राकेश तिवारी जी के साथ पूरी सिद्दत से खड़ी थी है और रहेगी।

Related Articles

error: Content is protected !!