Home Bihar लॉकडाउन के बीच राजधानी के क्रिकटेर कर रहे जरूरतमंद लोगों कि मदद,

लॉकडाउन के बीच राजधानी के क्रिकटेर कर रहे जरूरतमंद लोगों कि मदद,

by Khelbihar.com

खेलबिहार. कॉम न्यूज़

पटना: कोरोनावायरस के बजह से पूरे देश को भारत सरकार द्वारा 3 मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है जिससे ग़रीब,दिहाड़ी मजदूर पर सबसे ज्यादा असर दिख रहा जो रोज कमाते और खाते थे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

ऐसे हि लोगो और जरूरतमंद कि मदद कई दिनों से कर रहा है बिहार के राजधानी पटना में बजरंगबली शैक्षणिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव विस्वजीत कुमार व राजधानी के क्रिकेट खिलाड़ी रामयत्न प्रसाद यादव,मनीष कुमार,दीपक कुमार,संजय कुमार व अभिषेक कुमार।

लॉक डाउन घोषित किए जाने के बाद से हि कंकड़बाग पुलिस प्रशासन के सहयोग से खाद्य सामग्री एवं फ़ूड पैकेट का वितरण जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाया जा रहा है यह वितरण कंकड़बाग थाना के समिप पोस्टल पार्क नवरत्नपुर के नजदीक किया जा रहा है।

बजरंगबली शैक्षणिक व सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा प्रतिदिन 400 फ़ूड पैकेट व खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा । इसको सफल बनाने के लिए इस संस्थान से जुड़े लोग भी बखूभी साथ दे रहे है।

Related Articles

error: Content is protected !!