Home Bihar शनिवार के हुई गुप्त मीटिंग से बिहार क्रिकेट संघ व क्रिकेटरों के भविष्य पर ग्रहण लग गया-आदित्य वर्मा

शनिवार के हुई गुप्त मीटिंग से बिहार क्रिकेट संघ व क्रिकेटरों के भविष्य पर ग्रहण लग गया-आदित्य वर्मा

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 21जून: पुरी विश्व मे आज सुर्य ग्रहण लगा हुआ है लेकिन मै बिहार क्रिकेट संघ के उपर जो कल के मिटींग के पश्चात जो ग्रहण लग गया है तथा जैसा हमे पता है कि बिहार क्रिकेट संघ के करीब 26 जिला क्रिकेट यूनिट के पदाधिकारीयों ने कल पटना के एक होटल मे बैठक की है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस बैठक को लखिसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रेम रंजन पटेल के अध्यक्षता में की गई तथा वर्तमान बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के कार्य शैली पर एतराज जताते हुए अविलम्ब जॉच करा के कड़ी कार्यवाही करने के लिए एक साथ मिलकर अवाज उठाया । आगे क्या होता है इस सवाल पर हम जाना नही चाहते है लेकिन इतना तय है कि बिहार क्रिकेट संघ के उपर लगे ग्रहण से बिहार के क्रिकेटरो के लिए शुभ या अशुभ संकेत होगा।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

यह बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गॉगुली और उनके टीम के हाथो मे होगा । मेरी जो बिहार क्रिकेट के खिलाड़ियों के हित के लिए सौरभ से जो बात होती है उस पर सौरभ गॉगुली हमेशा कहा है कि बीसीए के अंदरूनी झगरे का असर बिहार के क्रिकेटरो के उपर नही होने देगें ।मै मिडीया के माध्यम से कहना चाहता हू कि क्रिकेट एसोसियेसन ऑफ बिहार का जन्म बिहार क्रिकेट एसोसियेसन के कोख से ही 2007 मे हुआ था ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पुरानी बातो को विस्तार पूर्वक नही बता सकता हूँ लेकिन सीएबी का जन्म बिहार क्रिकेट के तत्कालिन पदाधिकारीयों के कार्य शैली पर एतराज जताते हुए था । सीएबी भविष्य मे भारतीय क्रिकेट के सुधार मे इतनी बड़ी योगदान माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश से दे कर अमर हो जाएगा इसकी कल्पना कौन किया था । 4 जनवरी 18 के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के बेंच मे खुद बहस कर बिहार क्रिकेट को दुबारा प्रथम श्रेणी का मैच खेलाने के लिए बीसीसीआई को निर्देश दिया था ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सीएबी जो बीसीए के कोख से भले ही पैदा लिया था लेकिन बीसीसीआई मे सुधार और 18 सालो के संघर्ष के पश्चात राज्य विभाजन के बाद बिहार क्रिकेट को प्रथम श्रेणी का मैच खेलाने का सपना सीएबी के दूारा ही पुरा हुआ । बिहार क्रिकेट के वर्तमान स्वरूप पर एक बार पुनः सीएबी ने अपना कमर कस लिया है कि बिहार क्रिकेट का दशा दुर्दशा दुबारा नही खराब होने देगें इसके लिए जो भी कुर्बानी देने होगें सीएपी बिहार के क्रिकेटरो के लिए देगा ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


अंत मे बिहार क्रिकेट का हित चाहने वाले सभी सम्मानित सदस्यों से आग्रह करता हूँ कि जिस प्रकार पॉचों उगुलीं को मिला देने से मुठी बन जाती है आज फिर से समय आ गया है कि बिहार क्रिकेट को बचाने के लिए मुठी बना ले । आसमान से टपक के बिहार क्रिकेट के राजा बाबू बनने वाले को सबक सिखा दे ।

Related Articles

error: Content is protected !!