Home Bihar बीसीसीआई का अभिन्न अंग है बीसीए कोई दुकान नहीं:- कृष्णा पटेल(बीसीए मीडिया कन्वेनर)

बीसीसीआई का अभिन्न अंग है बीसीए कोई दुकान नहीं:- कृष्णा पटेल(बीसीए मीडिया कन्वेनर)

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 7 अगस्त : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने आदित्य वर्मा द्वारा जारी बयान पर पलटवार करते हुए कहा की बीसीसीआई एक बड़ी संस्था है जिसका अभिन्न अंग है बीसीए कोई दुकान है नहीं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

कृष्णा पटेल ने कहा कि इन्होंने बीसीसीआई के समक्ष बीसीए की छवि को धूमिल करने के लिए जिस प्रकार से विभिन्न प्रकार के षडयंत्र रचने का काम किया और नाकाम रहे ।जिसके कारण वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठें हैं और आज वे हताश व निराश इस कदर हो गए हैं कि बीसीसीआई जैसी एक बड़ी संस्था को हीं दुकान के नाम से संबोधित कर डालें।क्योंकि बीसीए- बीसीसीआई का हीं एक अभिन्न अंग है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


इस बात से बीसीए – बीसीसीआई के सम्मानित अध्यक्ष सौरव गांगुली को अवगत कराएगी और
एक बड़ी संस्था को दुकान के नाम से संबोधित करना कहीं से उचित नहीं है।
इसके लिए इनको माफी मांगनी चाहिए।जिस प्रकार से उन्होंने कहा है कि सीएबी के बिना बीसीए अपना दुकान नहीं चला सकती।जिससे इनकी मानसिकता स्पष्ट रूप से उजागर हो गई है की सीएबी एक खुली दुकान के रूप में अपना अस्तित्व तलाश रही है।

लेकिन बीसीए कोई दुकान नहीं बल्कि एक प्रतिष्ठित संस्था का अभिन्न अंग है। जो एक मजबूत परिवार के रूप में बिहार में संचालित हो रही थी, है और अनवरत संचालित होते रहेगी ।क्योंकि बीसीए के प्रतिष्ठित अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी जी के नेतृत्व में उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कार्यकारी सचिव श्री कुमार अरविंद, ओजस्वी कोषाध्यक्ष श्री आशुतोष नंदन सिंह और जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह जी सहित सभी 38 जिला संघों के सम्मानित पदाधिकारीगण पूरी एकजुटता के साथ बिहार में क्रिकेट बहाल करने के लिए कृत संकल्पित और सक्षम हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इसमें किसी बिचौलिए को दखलअंदाजी देने की आवश्यकता नहीं है ।
हद तो तब हो गई जब इन्होंने बीसीए के कुछ पूर्व पदाधिकारियों को भी नहीं छोड़ा जो वर्तमान समय में इनके सहयोगी हैं। जिससे बीसीए को कोई लेना-देना नहीं।उनके ऊपर भी तंज कसते हुए टुकड़े- टुकड़े गैंग के नाम से संबोधित कर उनका भद्दा मजाक उड़ाने का भी काम किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


रही बात बीसीए को बीसीसीआई से मिलने वाली अनुदान राशि की तो मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जिस समय बीसीए को विनोद राय वाली कमेटी से जो अनुदान बीसीए को मिला था।उस समय भी आपने बीसीए को अनुदान नहीं देने के लिए एड़ी -चोटी एक कर चुके थे।फिर भी बीसीए को बीसीसीआई से अनुदान मिला।जबकि उस समय बीसीए के पूर्व पदाधिकारियों के ऊपर कई संगीन आरोप भी लगे हुए थे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

लेकिन आज बीसीए के वर्तमान सभी पदाधिकारी व्यक्तित्व के धनी, प्रतिष्ठित व बेदाग हैं और उनकी छवि साफ-सुथरी है।तो फिर बीसीसीआई से बीसीए को अनुदान क्यों नहीं मिलेगा ?
इसीलिए लोगों को डराना और दिग्भ्रमित करना बंद कीजिए इससे कुछ होने वाला नहीं है।
सत्य की जीत होती है और जीत होकर रहेगी।

Related Articles

error: Content is protected !!