Home Bihar cricket association News, बिहार क्रिकेट एक बार फिर अंधकार में क्यों?पूछता बिहार

बिहार क्रिकेट एक बार फिर अंधकार में क्यों?पूछता बिहार

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 1 सितंबर: बिहार क्रिकेट की हालात ऐसी बन गयी है कि एक बार फिर अंधकार में जाने को तैयार है,आपको मालूम हो कि बिहार में क्रिकेट 18 साल बाद लौटा खिलाड़ी फिर से अपने क्रिकेट कैरियर पर ध्यान देने लगे थे तभी न्यूज़-18 के स्ट्रिंग ऑपरेशन से बीहर क्रिकेट में पैसे के खेल की कहानी सामने आ गई।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इसके बाद कई खिलाड़ियों के मन मे ये बैठ गया था कि बिहार में क्रिकेट के लिए पैसे की जरूरत होती है,और कई खिलाड़ियों ने सन्यास तक लिया इसमें कुछ रणजी खिलाड़ी भी रहे है।

अब एक बार फिर बीसीए में दो गुट हो चुका है अध्यक्ष गुट और सचिव गुट। इन दिनों बिहार क्रिकेट में एक नई चीज ट्रेंड कर रही है वह है “निलंबित” करने का । जी हां कभी अध्यक्ष गुट सचिव को तथा जिलों के पदाधिकारियों को निलबिंत कर रहे है तो दूसरी ओर सचिव गुट अध्यक्ष व संयुक्त सचिव को निलंबित कर रहे है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

और इसकी शिकायत थोक भर के ईमेल बीसीसीआई को किया जा रहा है लेकिन बीसीसीआई भी इस मे दख़ल नही दे रही है इससे साफ असर बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों पर पड़ेगा क्योंकि आगे अगर ऐसा ही चलता रहा तो सचिव गुट अलग खिलाड़ियों की लिस्ट बनाएंगे और अध्यक्ष गुट अलग? और कहा जाता है कि बच्चे इस राजनीति में न पड़े सिर्फ खेल पर ध्यान दे?


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

लेकिन कैसे दे बच्चे सिर्फ अपने खेल पर ध्यान ?

जब दो गुट रहेंगे तो निश्चित ही बोर्ड मैच खेलने के लिए बीसीए की दो टीम चुनी जाएगी एक जो सचिव गुट चुनेगी दूसरी अध्यक्ष गुट अब ऐसे बोला जाएगा कि अगर खिलाड़ी अध्यक्ष गुट से खेला तो सचिव गुट उसे बैन कर देगा और अध्यक्ष गुट बोलेगा अगर सचिव गुट से खेला तो उसे बैन कर दिया जाएगा?अब कैसे कहा जाए कि खिलाडी खेल पर ध्यान दे राजनीति में नही?


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

दूसरी ओर बिहार सहित कई छोटे-बड़े राज्यों को भी क्रिकेट की मान्यता मिली और सभी राज्य अगले सीजन की तैयरी शुरू करने के लिए तैयार है? मैदान में कैम्प लगाने की योजना भी बना चुकी है कोच की नियुक्ति कर दी गई है लेकिन बिहार में ऐसा नही बिहार का क्रिकेट तो कोर्ट और पुलिस के बीच ही खेला जा रहा है?


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

न तो बिहार में कोई ग्राउंड है जहाँ बीसीए कैम्प लगाए क्योंकि बिहार का एक मात्र नाम का क्रिकेट स्टेडियम मोइनुल हक़ स्टेडियम जंगलों से भरा पड़ा है और ऐसे में तो उसमें कैम्प लगाया जा नही सकता है? नही कोई गुट ने खिलाड़ियों के कैम्प लगाने और तैयारियों के लिए कुछ सोचा है?

एक बार फिर बिहार टीम छोटे-छोटे राज्य के टीमो से हारेगी और फिर कहा जायेगा बिहार अच्छा खेलती नही है , खिलाड़ियों पर ही सवाल की इस खिलाड़ी को मौका क्यो नही दिया जाता?या यही खिलाड़ी हर साल टीम में क्यो रहता है?


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सवाल होना चाहिए क्रिकेट सुविधा को लेकर जिस खिलाडी पर आप सवाल उठता है उसे क्या बिहार क्रिकेट अन्य राज्यों जैसे क्रिकेट सुविधा उपलब्ध करबाती है?नही, क्यों बिहार में कितने ऐसे जिले है जहाँ टर्फ विकेट है जबकि अन्य राज्यों में लीग मैच या अपना घरेलू मैच खिलाडी टर्फ विकेट पर खेलते है ?


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पर बिहार क्रिकेट की बात करें तो जो बिहार की सबसे बड़ी टूर्नामेंट जिसे खेल कर खिलाड़ियों का चयन रणजी जैसे टीमों के लिए लिया जाता है वह भी हेमन ट्रॉफी की मैच मैट पर खेलती है और रणजी ट्रॉफी के मैच खेलने टर्फ विकेट पर जाती है ? अब बताया जाये कि उस खिलाड़ी की जो आदत टर्फ के लिए बनी ही नही है वह कैसे परफॉर्मेंस करेगा? इतने सालों में बीसीए के पास अपना खुद का स्टेडियम नही है, नही तो कोई अपना एकेडमी अभी तक खुला है। हा कई बार इसकी घोषणा जरूर हुई है कि बीसीए का अपना मैदान बनाया जाएगा अपना एकेडमी खोला जाएगा पर सिर्फ बयान देने तक ही सीमित रहा है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

कई क्रिकेट जानकारों का कहा है कि इस हो रहे बीसीए राजनीति को बीसीसीआई को आगे आकर देखना चाहिए या तो बीसीए लीगल टीम भेज कर इस विवादों की जांच करा उचित फैसला कर बीसीए उसको दे दिया जाए जो सही है या तो बीसीए को बीसीसीआई खुद एडहॉक कमिटी द्वारा तत्काल चलाया जाए अगर ऐसा नही हो पाता है तो निश्चित बिहार क्रिकेट को फिर से अंधकार में जाना होगा?

Related Articles

error: Content is protected !!