Home Bihar सी.ए.बी चैलेंजर कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज़।

सी.ए.बी चैलेंजर कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज़।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़


पटना 24 दिसंबर: फैजल की धमाकेदार आतिशी 46 रन की बदौलत सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने अंशुल क्रिकेट एकेडमी को दो विकेट से पराजित कर आज से शुरू हुए वी.टेक कम्प्यूटर सी.ए.बी चैलेंजर कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी अभियान शुरू किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


सी.ए.बी ग्राउंड (मोइनुल हक स्टेडियम) पर आज मुकाबला शुरू होने से पूर्व इसका उद्घाटन पटना नगर निगम सशक्त कमेटी के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी और बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने किया।सभी का स्वागत मेजबान क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के निदेशक अमिकर दयाल ने किया।जबकि धन्यवाद व्यक्त संतोष तिवारी ने किया। इस अवसर पर वात्सल्य कम्प्यूटर प्रा.लि.के एम.डी.रौनित नारायण, वरीय क्रिकेट कोच मुकेश कुमार मौजूद थे।


टूर्नामेंट के पहले मैच में टॉस जीतकर अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित समय में फेके गए 23 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। सर्वाधिक 39 रन विद्ययांशु ने 7 चौका के सहारे बनाए। तीन बल्लेबाज रन आउट हो गए। इसके जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ब्लू के बल्लेबाजों ने 22.4 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाकर अपनी टीम को दो विकेट से विजय बना दिया।फैजल ने आक्रमक बैटिंग करते हुए तीन छक्का व तीन चौका के सहारे 24 गेंद पर 46 रन बनाए।इस शानदार प्रर्दशन के लिए फैजल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर राजेश रंजन ने दिया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


संक्षिप्त स्कोर


अंशुल क्रिकेट एकेडमी : 23 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन, विद्ययांशु 39,साहिल 32, आदित्य 27,अतिरिक्त 35, रोहित 1/28, विकास कृष्ण 1/33, दीपक 1/18, कुमार शान 1/9, रन आउट 3,
सरदार पटेल एकेडमी ब्लू : 22.4 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन ,फैजल 46, करन 38, शान 24, दीपक 27, अतिरिक्त 11, प्रेम 4/14, राधेश्याम 1/22,तक्षशिला 1/43, रन आउट 2,


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!