Home Bihar district leagues गोपालगंज लीग:-जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में मांझागढ़ टीम पहुँची

गोपालगंज लीग:-जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में मांझागढ़ टीम पहुँची

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

मांझागढ़ । एक संवाददाता प्रखण्ड के माधव हाई स्कूल के खेल मैदान में जिला क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में मांझागढ़ की टीम ने देव इलेवन गोपालगंज को 124 रनों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इससे पहले शनिवार की सुबह मांझागढ़ की टीम ने पहले टॉस जीतकर निर्धारित 40 ओवर में 269 रनों के स्कोर खड़ा किया । मांझागढ़ की ओर से विपुल तिवारी ने 27 गेंदों में धुआंधार 44 रन बनाए । उसने अपनी पारी में 8 चौका व एक छक्का लगाया । वहीं आयुष्मान ने 51 गेंदों में 5 चौका व एक छक्का की मदद से 43 रन बनाए । मो वाजिद ने भी 4 चौका व एक छक्का की मदद से 44 गेंदों में 42 रन बनाए । देव एकादश की ओर से प्रदुमन ने सर्वाधिक 8 ओवर में 32 रन देकर चार सफलता प्राप्त किये ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी देव एलेवन की शुरुवात काफी खराब रही उसके एक रन पर ही दो विकेट गिर गए । 11 के स्कोर पर उसे तीसरा झटका लगा । वहीं देव एलेवन की पूरी टीम 145 रन पर ही ऑल आउट हो गई । देव एकादश की ओर से प्रदुमन ने सर्वाधिक 2 छक्के व 2 चौके की मदद से 35 रन बनाए लेकिन वह नाकाफी था ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मांझागढ़ की ओर से अभिमन्यु चौबे ने 6.2 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट लिए । कप्तान विजय यादव ने 8 ओवर में 3 मेडन ओवर रखते हुए केवल 10 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किये व 20 रन भी बनाये । मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चन्द्रवंश गिरी उर्फ टुन्ना गिरी , कुमार वंश गिरी , अरुण कुमार , राजीव रंजन गोलू व अंपायरिंग स्टेट पैनल के राजेश कुमार यादव , मोतिऊर रहमान , अनंजय पाठक ने किया ।

Related Articles

error: Content is protected !!