Home बिहार क्रिकेट कृष्णा पटेल ने रणजी क्रिकेटर आशीष सिन्हा के सन्यास लेने वाली फैसले की सराहना करते हुए दी बधाई,

कृष्णा पटेल ने रणजी क्रिकेटर आशीष सिन्हा के सन्यास लेने वाली फैसले की सराहना करते हुए दी बधाई,

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna:कृष्णा पटेल ने रणजी क्रिकेटर आशीष सिन्हा के सन्यास लेने वाली फैसले की सराहना करते हुए दी बधाई । बीसीए मीडिया कमेटी के पूर्व सदस्य सह छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व क्रिकेटर कृष्णा पटेल ने रणजी क्रिकेटर आशीष सिन्हा द्वारा प्रथम क्रिकेट श्रेणी से सन्यास लेने वाली फैसले की सराहना करते हुए पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

और कहां की आशीष सिन्हा जी का यह फैसला साहसिक और बेहद सराहनीय है बिहार और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन सहित अंडर 16 भारतीय टीम 2006- 2007 का हिस्सा रहे और क्रिकेट में दी गई इनकी योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता जिन्होंने 90 गेंदों पर ताबड़तोड़ 279 रन की पारी खेली थी इस धाकड़ विकेटकीपर- बल्लेबाज की जितनी सराहना की जाए वह कम होगा जिनका नाम आज भी लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है जो बिहारवासियों के लिए गर्व की बात है अफसोस.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस बात की है कि जिस समय यह खिलाड़ी प्रचंड फॉर्म में चल रहे थे और इनके भविष्य का सबसे गोल्डन पीरियड था उस दरमियान बिहार क्रिकेट में काला बादल छाया हुआ था जिसका खामियाजा सबसे अधिक इस प्रतिभाशाली धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को झेलना पड़ा नहीं तो आज अपनी प्रतिभा के बल पर कहीं ना कहीं भारतीय टीम का हिस्सा होते और इस जांबाज खिलाड़ी के नाम भी कई रिकॉर्ड दर्ज होती जो हम बिहारवासियों के लिए बेहद गर्व की बात होती लेकिन खुशी इस बात की है कि इस जांबाज खिलाड़ी ने कभी हार नहीं मानी इनसे अन्य युवा वर्ग के खिलाड़ियों को सीख लेनी चाहिए की” लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

•••••••कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती••••••” मैं आशीष सिन्हा जी से आग्रह करूंगा कि क्रिकेट के क्षेत्र में दूसरी पारी की शुरुआत करें और खेल व खिलाड़ियों से जुड़कर क्रिकेट में ही अपना अहम योगदान देते हुए युवा खिलाड़ियों के भविष्य निर्माण में हाथ बटाए और बिहार क्रिकेट को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना बहुमूल्य योगदान हमेशा देते रहें जिससे खेल और खिलाड़ियों का विकास हो सके । क्रिकेट में इनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए रणजी क्रिकेटर आशीष सिन्हा के प्रति मैं कोटि-कोटि आभार प्रकट करता हूँ!


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!