Home Bihar district leagues समस्तीपुर लीग :-गंडक कॉलोनी,सुपर स्टार और एवरग्रीन की टीम विजयी।

समस्तीपुर लीग :-गंडक कॉलोनी,सुपर स्टार और एवरग्रीन की टीम विजयी।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Smastipur:समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में आज तीन मैच खेले गए , पहला मैच कॉलेज मैदान जितवारपुर में गंडक कॉलोनी vs ताजपुर सीसी के बीच खेला गया.

टॉस जीत कर गंडक कॉलोनी सीसी पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर रोहित 34 रन , अमरजीत के नाबाद 31रन के बदौलत 9 विकेट पर 172 रन बनाए। गेंदबाजी में मनोबल 4 विकेट और अफजल 2 विकेट लिए ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ताजपुर की टीम 28.3 ओवर में 10 विकेट पर 130 रन बना कर आउट हो गई , दीपक 26 रन और सोनू 20 रन बनाए।। गेंदबाजी में सूर्य यादव ने 3 विकेट और करण 2 विकेट लिए अंपायर जयराम यादव और पुज्जवल स्कोरर सूरज थे।

समस्तीपुर जिला लीग का दूसरा मैच पटेल मैदान समस्तीपुर में सुपर स्टार बनाम मोहद्दीनगर क्लब के बीच खेला गया , 35 ओवर के मैच सुपर स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमर 42 रन और जमशेद के 37 रनों के बदौलत 35 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए , गेंदबाजी में मो. कलाम 3 विकेट , निखिल 2 विकेट लिए,


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जवाब में मोहद्दीनगर सीसी अभय 34 रन और निखिल के 27 रनों के बदौलत 31 ओवर में 10 विकेट पर 144 रन बनाए।सुपर स्टार 30 रनों से मैच जीत लिया,गेंदबाजी में अमर ने 3 विकेट, अश्वनी और मनीष ,2-2 विकेट लिए , अंपायर, सनी सिंह और प्रकाश रंजन सिंह, स्कोरर किशन।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

समस्तीपुर जिला क्रिकेट लीग का आज तीसरा मैच जननायक कर्पूरी स्टेडियम रोसड़ा में, रेलवे vs एवरग्रीन के बीच खेला गया।30 ओवर के मैच में 72/10 ओवर 21.1, मोहसिन खान ने 18 रन और विभूति गौतम 10 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में मो. राजा , नीतीश और पंकज तीनों ने 2-2 विकेट लिए ,

जवाब में एवरग्रीन 73/7 रन बनाए 25 ओवर में जिसमें नारायण जैन और मोनू ने 14-14 रनों योगदान दिए और मैच 3 विकेट से जीत लिया ।गेंदबाजी में विभूति गौतम और राहुल 2- 2 विकेट लिए , अंपायर , शांतनु, & निहाल स्कोरर , बिट्टू।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!