Home Bihar district leagues किशनगंज लीग:-पुराना खगरा क्रिकेट क्लब 5 विकेट से जीती।

किशनगंज लीग:-पुराना खगरा क्रिकेट क्लब 5 विकेट से जीती।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Kishanganj: किशनगंज जिला क्रिकेट लीग में आज के मैच में पुराना खगरा क्रिकेट क्लब ने धर्मगंज नाईट राइडर्स को 5 विकेट से हराया ।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धर्मगंज की टीम ने निर्धारित 25ओवर मे 7 विकेट खोकर 135 रन बनाये जिसमे मोहित 28(28),सोमेन 25*(18) रनो का योगदान दिया ओर गेंदबाजी मे अनिल को 2 विकेट मिला।

136रनों के लक्ष्य के जबाब मे पुराना खगरा ने इस मैच को 24 वे ओवर मे 5 विकेट खो कर जीत दर्ज कर लिया जिसमे सन्तन कुमार 42(43),तोसिफ़ आलम 29(16) रनो का योगदान दिया ओर गेंदबाजी मे ज़ुल्फ़कर,तारिक, ज़िसान को दो-दो विकेट मिला।

Related Articles

error: Content is protected !!