Home latest रुद्रा इवेंट प्राइज्मनी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल वाईसीसी जूनियर ने जीता।।

Khelbihar.Com।पटना।।

रुद्रा इवेंट अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज वाईसीसी जूनियर बनाम पी.एम. सी.एच क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में सीतेश हमाम, डॉ.कुंदन ,पूजा सिंह,रंजन,विक्की राय, प्रदेशशमंत्री (ABVP),सीनेट सदस्य ।

टॉस वाईसीसी जूनियर ने जीता और पहले गेंदबाजी करने फैसला किया ,पहले बल्लेबाजी करने उतरी पी.एम. सी.एच की टीमब24.4 ओवर में 194 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।जिसमे राजा 46 रन,विशाल 37,प्रतीक 21,मोनू 29,अमन 17 एक्स्ट्रा 24 रन बने।

गेंदबाजी करते हुए वाईसीसी जूनियर की ओर से अंश 3 विकेट,कुमार श्रेय 3,हिमांशु 2, अशोक 1 और सूरज को 1 विकेट मिला।।

वाईसीसी जूनियर को मिले 195 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए उतरी टीम 23.5 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन बनाकर मैच और इस रुद्रा इवेंट प्राइज्मनी अंडर -16 का किताब भी अपने नाम कर लिया।।

जिसमे अशोक की शानदार अर्दशतक 78 रन ,जय 38 रन,तेजस्वी 16 रन और कुमार श्रेय 17 रन बनाए एक्स्ट्रा 24 रन बने।।

गेंदबाजी करते हुए पी.एम. सी.एच टीम की ओर मोनू 2 ,हर्ष 2,विशाल,राजीव,प्रतीक को 1-1 विकेट मिला।
आज के मैन ऑफ द मैच अशोक कुमार को दिया गया जिसने 78 रन और 1 विकेट निकाले।।

रुद्रा इवेंट प्राइज्मनी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट सफल अयोजन में पुरुस्कार वितरण :-
बेस्ट बॉलर -हिमांशु (वाईसीसी जूनियर)
बेस्ट बैट्समैन -सत्यम (सन्नी क्रिकेट क्लब)
बेस्ट फील्डर:-सुमित(पी.एम. सी.एच क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट विकेटकीपर:-तेजस्वनी(वाईसीसी जूनियर)
प्रो मोसिंग प्लयेर :-प्रत्याशु(पी.एम. सी.एच क्रिकेट एकेडमी)
मैन ऑफ द सीरीज :-कुमार श्रेय (वाईसीसी जूनियर)

रुद्रा इवेंट प्राइज्मनी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने मे आयोजन अध्यक्ष शिबू कुमार और नीलेश कुमार ।।

Related Articles

error: Content is protected !!