Home Bihar लातेहार प्रीमियर लीग में लातेहार रॉयल्स व लातेहार सुपरकिंग विजयी

लातेहार प्रीमियर लीग में लातेहार रॉयल्स व लातेहार सुपरकिंग विजयी

by Khelbihar.com
  • लातेहार प्रीमियर लीग का सातवा तथा आठवां मैच संपन्न
  • लातेहार रॉयल्स को लातेहार इंडियन ने सुपर ओवर में हराया
  • मैन ऑफ द मैच इंडियन के आदर्श विशाल बने
  • आठवां मैच में लातेहार सुपरकिंग ने लातेहार को रन से हराया
  • लातेहार इंडियन के बने मैन ऑफ द मैच

लातेहार । लातेहार प्रीमियर क्रिकेट लीग का सातवां मैच लातेहार रॉयल्स तथा लातेहार इंडियन के बीच खेला गया । जहां लातेहार इंडियन ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 138 रन बना सकी ।जिसमे रौशन कुमार गुप्ता 54, आदर्श विशाल नाबाद 46 रन का योगदान दिया । लातेहार रॉयल्स की ओर से मार्कुश 3, आकाश कुमार महतो 2 विकेट चटकाए ।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी लातेहार रॉयल्स ने 8 विकेट खोकर 138 रन बनाकर मैच को टाय कर दिया । सुपर ओवर में लातेहार इंडियन ने जीत लिया । जिसमे लातेहार रॉयल्स की ओर से विकाश पांडे 54, अर्णव सिंह 27 तथ राजा तिवारी ने 16 रन योगदान दिया । मैन ऑफ द मैच लातेहार इंडियन के आदर्श विशाल को चुना गया ।मैच के अंपायर सचिन तिवारी तथा जयदेव थे । जबकि स्कोरिंग न्यूटन आनंद ने किया ।

वही आठवां मैच लातेहार सुपरकिंग तथा लातेहार फाइटर के बीच खेला गया । जिसमे लातेहार सुपरकिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 132 रन किया । जिसमे युवराज 27 तथा प्रशांत ने 24 रन का योगदान दिया । लातेहार फाइटर की ओर से गौरव पाल 2, आकाश सिन्हा ने 2 विकेट लिए ।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी लातेहार फाइटर ने 8 विकेट खोकर 125 रन ही बना सके । जिसमे गौरव पाल 31 तथा ऋतिक 25 रन का योगदान दिया । लातेहार सुपरकिंग की ओर से प्रीतम , रौनक तथा अतुल गुप्ता ने दो दो विकेट लिए । मैन ऑफ द मैच लातेहार सुपरकिंग के अतुल कुमार गुप्ता चुने गए । मैच के अंपायर अजय साहू तथा अमन सोनी थे । जबकि स्कोरिंग समरेश बादल ने किया । मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!