Home Bihar SSR U-17 T20 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में St. Michael School Red पटना विजयी

SSR U-17 T20 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में St. Michael School Red पटना विजयी

by Khelbihar.com

पटना : सोनपुर के बाबू राम नारायण सिंह स्टेडीयम बरका बगीचा स्थित SSR के टर्फ विकेट के मैदान पर आज SSR U17 T20 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का छठा लीग मैच Brainy bear School Patna और St. Michael School Red, Patna के बीच खेला गया। जिसमें St. Michael School Red Patna की टीम ने Brainy bear School Patna की टीम को 1 विकेट से हरा दिया। अनुरोध को उनके बेहतरीन प्रदर्शन (4 मह्त्वपूर्ण विकेट) के लिए आज के मुख्य अतिथी SSR Sports के निर्देशक रंजन रॉय के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरष्कार दिया गया।

nike air max plus adidas yeezy boost 700 nike air jordan 11 midnight navy custom apparel adidas yeezy boost 700 nfl jerseys cheap nike air max sale mens jordan for sale custom hockey jerseys custom design best nfl jerseys online wig store adidas yeezy foam runner nfl fantasy jersey nfl apparel

आज के मैच में St. Michael School Red, Patna की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए Brainy Bear School Patna की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सुजल कुमार 32 रन, विराट 13 रन और अखिल 12 रन की सहायता से 107 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाई। वहीं St. Michael’s School Red पटना की टीम से अनुरोध ने 4, यश वर्धन ने 1, और सत्यम आनंद ने 1 विकेट लिये।

लक्ष्य के पीछा करने उतरी St. Michael School Red पटना की टीम ने 17.4 ओवर में वैभव 33 रन, अनुरोध 16 रन की पारी की मदद से 108 रन 9 विकेट के नुकसान पर बना कर मैच को 1 विकेट से जीत अर्जित की। Brainy Bear School, Patna की टीम की तरफ से निकेश कुमार ने 3 विकेट, अनिकेश राज 2, के एस राज नेे 1 और आयुष ने 1 विकेट लिये।

आज के इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सोनपुर के समाज सेवक विजय सिंह, केदार यादव , अमन सिंह, आदित्य, संतोष केशरी के द्वारा खिलारियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई।

संक्षिप्त स्कोर-

Brainy Bear School Patna 107/6 (20 over)
सुजल कुमार 32 रन, विराट 13 रन, अखिल 12 रन।
अनुरोध – 4/24, यश वर्धन- 1/7 .
St. Michael’s School Red, पटना – 108/9 (17.4 over) – वैभव 33 रन, सानिध्य 11 रन।
निकेश कुमार 3/24, के एस राज 1/6, आयुष 1/25।

Related Articles

error: Content is protected !!