Home Uncategorized नेशनल वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट बिहार के बोधगया में 13 अक्टूबर से

नेशनल वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट बिहार के बोधगया में 13 अक्टूबर से

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। बोधगया में नेशनल वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट की शुरुआत 13 अक्टूबर से होने जा रही जो 22 अक्टूबर तक चलेंगी जो बोधगया के कालचक्र मैदान में अयोजित किया जायेगा।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बिहार को मिली मेजबानी को लेकर रविवार को बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की बैठक हुई ,बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमे अरुण कुमार ओझा को आयोजक सचिव,राकेश रंजन को अध्यक्ष और कुंदन कुमार को स्वागत समिति का अध्यक्ष चुना गया।।

Logo

इसमें पूरे भारत भर के 8000 प्रतिभागियों को भाग लेने का मौका दिया जा रहा है जिसमे 20-25 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय होंगे, कुल 40 ग्रुप में पूरे खिलाड़ियो को बाट प्रतियोगिता शुरू की जाएगी।।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही नीलकंठ प्रतीक के साथ लोगो को भी लांच किया गया इस मौके पर डॉ फरासात हुसैन,डॉ ए. एन रॉय, अरुण कुमार केसरी,संजय कुमार सिंह,राकेश रंजन,अरुण कुमार ओझा,कुंदन कुमार, सुनील सौरभ, मोती करीमी,सुरेश प्रकाश सिंह,अन्य महजुड़ थे।।

Related Articles

error: Content is protected !!