Home बिहार क्रिकेट शेखपुरा के गरीब परिवार की दो बहन का चयन बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम में हुआ,

शेखपुरा के गरीब परिवार की दो बहन का चयन बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम में हुआ,

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। शेखपुरा जिला की दो सगी बहन ममता कुमारी और मुस्काम कुमारी का चयन बिहार सॉफ्ट बॉल क्रिकेट टीम के लिए किया गया,यह दोनों बुधवार को राजस्थान के जोधपुर में शुरू हो रही राष्ट्रीय सॉफ्ट बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के भाग लेने के लिए रवाना होगी।।

शेखपुरा जिला जहाँ के लड़के तक को क्रिकेट के बारे में अच्छे से मालूम नही था वहां पर एक ऐसे परिवार की बेटी ने का चयन क्रिकेट में होना दिखता है कि लग्न और मेहनत से कुछ बी पाया जा सकता है।

एक साधारण और गरीब परिवार की बेटी ने बनाया बिहार टीम में जगह:-

महिला शक्तिकरण का उदाहरण पेश करते हुए दोनों बहन ममता कुमारी और और मुसकान कुमारी एक ऐसे परिवार से अति है जिनके परिवार की आर्थिक इस्तिथि बहुत ही कम है, उनके पिता एक मजदूर है और उनकी इनकम ज्यादा नही होती है फिर भी उसी में बेटी को पढ़ाई,खाना और परिवार को चलाते है,उनके पिता का नाम शंकर राम है।

शेखपुरा ने क्रिकेट को उभार रहे है बिहार के जाने माने क्रिकेटर असरफुद्दीन रुस्तम , दोनों बहन को रुस्तम जी खुद क्रिकेट के गुर सिखाते है,और उनके अंदर अपने क्रिकेट की प्रतिभा को पहचान रहे है दोनों बहनें।।

Related Articles

error: Content is protected !!