Home बिहार क्रिकेट दमयंती देवी मेमोरियल क्रिकेट:-वाईसीसी स्पोर्ट्स एकेडमी व क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान जीती।

दमयंती देवी मेमोरियल क्रिकेट:-वाईसीसी स्पोर्ट्स एकेडमी व क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान जीती।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna::सरदार पटेल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित दमयंती देवी मेमोरियल इंटर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो प्री क्वाटर फाइनल मुकाबले हुई पहले में वाईसीसी स्पोर्ट्स एकेडमी ने आरपीएस रेस पब्लिक स्कूल को 101 रनों से तथा दूसरे में सीएपी ने सीएबी रॉक को 125 रनो से हराया।।

पहले मैच में टॉस वाईसीसी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी पहले खेलते हुए 22 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए,जिसमे सूरज 41 रन,हर्ष 32,यक़ीब 17 और आदित्य 15 रन बनाए एक्स्ट्रा में 38 रन गए,

गेंदबाजी करते हुए आरपीएस के सचिन को 2,अमित और आर्यन को 1-1 विकेट मीला, 147 रनों के लक्ष्य में आरपीएस की टीम सिर्फ 46 रन पर आल आउट हो गए, सचिन 16 और कृष्णा 8 रन बनाए,गेंदबाजी में रोहित,याक़ूब हर्ष,को 2-2 तथा आदित्य शुमान और हिमांशु को 1-1 विकेट मिला।।

दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएपी की टीम में 22 ओवर में 185 रनों का स्कोर बनाया,अमन गुप्ता 36,सर्वेश 23,मोहन 24 रन बनाए।। गेंदबाजी में सीएबी रॉक के विकाश,शुभम और मोनू को 2-2 तथा रोहित ,शुवम को 1-1 विकेट मिला।

186 रनों के जबाब में सीएबी रॉक की टीम सिर्फ 60 रन पर ऑल आउट हो गयी,चंदन 12,शिवम 8 रन,गेंदबाजी में सीएपी के प्रतीक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट, हर्ष 3 और रोहित सचिन को 1 विकेट मिला।

पहले मैच में मैन ऑफ द मैच वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी के हर्ष को मिला तथा दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान के प्रतीक को मिला।

Related Articles

error: Content is protected !!