Home Bihar district leagues बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला कल,तैयारी पूरी

बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला कल,तैयारी पूरी

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Begusrai:: बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा स्वर्गीय डॉक्टर अखिलेश्वर कुमार स्वर्गीय डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा स्वर्गीय प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग कल से बरौनी के आर के सी उच्च विद्यालय के मैदान पर खेला जाएगा जिसमें कुल 16 टीमें भाग ले रही है.

इस जिला क्रिकेट लीग में कुल 4 ग्रुप बनाए गए हैं सभी ग्रुप में चार चार टीमों को शामिल किया गया है प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में दो-दो मैच खेलेंगे बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के मैच का शेड्यूल इस प्रकार है-
10 नवम्बर- बेगूसराय मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब बनाम बेगूसराय क्रिकेट क्लब
11 नवंबर को बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब बनाम गढ़पुरा क्रिकेट क्लब
12 नवंबर को मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब बनाम बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब
13 नवंबर को बेगूसराय क्रिकेट क्लब बनाम गढ़पुरा क्रिकेट क्लब
14 नवंबर को तेघरा क्रिकेट क्लब बनाम बिहट क्रिकेट क्लब
15 नवंबर को बरौनी क्रिकेट क्लब बनाम बछवारा क्रिकेट क्लब
16 नवंबर को तेघरा क्रिकेट क्लब बनाम बरौनी क्रिकेट क्लब
17 नवंबर को बिहट क्रिकेट क्लब बनाम बछवारा क्रिकेट क्लब
18 नवंबर को बलिया क्रिकेट क्लब बनाम श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब
19 नवंबर को बखरी क्रिकेट क्लब बनाम मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब
20 नवंबर को बलिया क्रिकेट क्लब बनाम बखरी क्रिकेट क्लब
21 नवंबर को श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब बनाम मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब
22 नवंबर को नौला क्रिकेट क्लब बनाम बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब
23 नवंबर को दिनकर क्रिकेट क्लब लोहिया नगर बनाम क्वालीफायर के विजेता
24 नवंबर को नौला क्रिकेट क्लब बनाम दिनकर क्रिकेट क्लब लोहिया नगर
25 नवंबर को बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब बनाम क्वालीफायर के विजेता


बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि जिला क्रिकेट लीग के सारी तैयारी पूरी कर ली गई है उद्घाटन मुकाबला कल मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब और बेगूसराय क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा वही क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल तिथि बाद में घोषित की जाएगी! वही बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का क्वालीफाइंग मैच मटिहानी उच्च विद्यालय के मैदान पर खेला जा रहा है!

Related Articles

error: Content is protected !!