Home बिहार क्रिकेट SGFI अंडर-17:-गया,गोपालगंज, किशनगंज,भागलपुर की टीम जीती।

SGFI अंडर-17:-गया,गोपालगंज, किशनगंज,भागलपुर की टीम जीती।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Bhaglpur: SGFI अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट जो भागलपुर के सैंडिस कम्पाउंड के दोनों मैदानों पर चल रहे है शुक्रवार को खेले गए मैच में पहले मैच में गया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में सभी 10 विकेट पर 110 रन बनाये जिसमे कुमार शान्तनु ने 39 ,अमरजीत कुमार ने 30 रन बनाया, मधेपुरा के लिए गेंदबाजी में कृष्ण प्रकाश ने 4 जबकि अंकित ने 2 विकेट लिए।

111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधेपुरा 15.4 ओवरों में मात्र 56 रनों पर सिमट गई,किसी बल्लेबाज ने कोई खास पारी नही खेल, गया के ओर से गेंदबाजी में मयंक पांडेय ने 4 ओवर में 13 रन देकर 5 विकेट हासिल किये।गया कि टीम ने इस मैच को 54 रनों से जीती।

मैदान सं-2 पर गोपालगंज और सहरसा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सहरसा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में ऑलआउट होकर 104 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से आफताब और लव कुमार ने 19-19 रन बनाए। गोपालगंज के हिमांशु ने 4 ओवरों में 11 रन देकर 3, अलयाश अंसारी ने भी 4 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किये।

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए गोपालगंज ने 16.5 ओवरों में 4 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऋतिक कुमार ने सर्वाधिक 43 रन व राज कुमार ने 25 बनाए। सहरसा के आशिष को 2 और साहिल व प्रह्लाद को 1-1 विकेट मिला।

दोपहर के सत्र में सैंडिस कम्पाउंड स्टेडियम के मैदान सं-1 पर भागलपुर और अररिया के बीच हुई मैच में अररिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 96 रन बनाए। साहिल अंसारी 21 अजित कुमार 18 रन बना बनाये।

भागलपुर के से आदर्श ने 4 ओवर में 12 रन देकर 2, राकेश ने भी 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिये जबकि नितेश व संतोष को 1-1 विकेट मिला।

97 रनों के लक्ष्य को भागलपुर ने 11वें ओवर में 3 विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर लिया, राकेश कुमार काजू नाबाद 28 रन , दीपक ने 19 अमन कुमार सिंह ने 14 रनों का योगदान दिया। अररिया के अजित को 2 और आयुष को 1 विकेट मिला।

मैदान सं-2 पर सुपौल और किशनगंज के बीच मुकाबले में सुपौल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 118 रन बनाए प्रिंस ने 25 ,दिव्यांश ने 24 रन बनाये, किशनगंज के मिराज ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 4 तथा सुधीर ने 13 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।

119 रनों के लक्ष्य को किशनगंज ने 17.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विशाल कुमार अर्धशतक 51 रन बनाये, मिराज ने नाबाद 18 रन बनाये। सुपौल के अनिल ने 24 रन देकर 2 विकेट लिया।

Related Articles

error: Content is protected !!