Home Bihar district leagues ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ द्वारा SGFI क्रिकेट विवाद को लेकर कांन्फ्रेंस समाप्त, देखे ख़बर

ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ द्वारा SGFI क्रिकेट विवाद को लेकर कांन्फ्रेंस समाप्त, देखे ख़बर

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Motihari: स्थानीय गाँधी मैदान में ही मैंच के समाप्ति के उपरांत ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस आहुत की गई जिसका उद्देश्य ईस्ट चम्पारण U-14 टीम के साथ मधेपुरा में हुए दुर्व्यवहार से संबंधित था।इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि कला-संस्कृति और युवा विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत होनेवाले SGFI क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये पिछले साल की विजेता ईस्ट चम्पारण( अंडर-14)की टीम मधेपुरा खेलने के लिये गई थी।

इस टीम ने एकबार फिर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना पहला और दूसरा राउंड का मैच आसानी से जीत लिया।क्वाटर फाइनल में एकबार फिर इस टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मेजबान मधेपुरा को मात्र 75 रन के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया।मैच में अपनी हार को निश्चित देखते हुए आयोजक कमिटी ने आधे मैच से नियम से परे कार्य करते हुए ईस्ट चम्पारण के 6 खिलाड़ी को ओवरएज करते हुए बाहर कर दिया।ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव स्वंय ज्ञानेश्वर गौतम ने यह खबर मिलते ही तत्क्षण तत्परता दिखायी जिसकारण उस समय आयोजन कमिटी को मजबूरन अपना निर्णय बदलना पड़ा।अंत मे ईस्ट चम्पारण की टीम ने मेजबान मधेपुरा को रौदते हुए 7 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

मेजबान टीम की यह हार आयोजन कमिटी नही पचा पाई और सेमीफाइनल मुकाबले से एकबार फिर सारे नियमों को ताख पर रखते हुए दुर्भावना से ग्रसित होकर फिर से ईस्ट चम्पारण के 6 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया,जिसका प्रतिकूल असर ईस्ट चम्पारण के टीम के प्रदर्शन पर पड़ा और टीम सेमीफाइनल मैंच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।श्री गौतम ने बताया कि पिछले साल SGFI अंडर-14 और इस साल SGFI अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सफलतापूर्वक पूर्वी चंपारण में हुआ था।पूरे टूर्नामेंट में किसी भी प्रकार का कोई विवाद नही हुआ जबकि मधेपुरा में ईस्ट चम्पारण के टीम के साथ जो कुछ भी हुआ वह कही से भी नियमसंगत नही था।इस तरह की घटना एक गलत परंपरा को जन्म देगी जो खेल और खिलाड़ी के विकास में बाधक होगी।खिलाड़ी के उम्र का आधार विद्यालय का सर्टिफिकेट, आधार कार्ड,जन्म प्रमाण-पत्र इत्यादि होता हैं जबकि बाहर किये गए खिलाड़ियों के पास यथोचित प्रमाण-पत्र उपलब्ध थे।उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना से जिला के खिलाड़ियों और खेल-प्रेमियों में काफी रोष व्याप्त हैं।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन इसकी शिकायत संबंधित विभाग,बीसीए और खेल-प्राधिकरण पटना को तो करेगा ही साथ ही साथ हाई-कोर्ट पटना में आयोजन कमिटी के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी मधेपुरा, खेल-पदाधिकारी मधेपुरा और वहाँ के संघ के एक कतिपय सदस्य अरुण यादव के विरुद्ध न्याय के लिए एक रिट दाखिल करेगा।उक्त मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया(सभी कमिटी ऑफ मैनेजमेंट के सदस्यगण),चीफ-मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,कन्वेनर गुलाब खान,वरिष्ठ खिलाड़ी सह चयनकर्ता राशिद जमाल खान,शैलेंद्र मिश्र बाबा सहित खिलाड़ी और खेल-प्रेमी उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!