Home Bihar राज्य स्तरीय विद्यालय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल बालक अंडर 17 खेल कूद का आगाज

राज्य स्तरीय विद्यालय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल बालक अंडर 17 खेल कूद का आगाज

by Khelbihar.com

पटना :  कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वाधान में जिला प्रषासन पटना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल बालक अंडर 17 खेल कूद प्रतियोगिता 2022 का आगाज हुआ।

दूसरे दिन का परिणाम इस प्रकार रहा :

आज का पहला मैच – $2 आजाद हाई स्कूल चाकंद (गया) बनाम उ0मा0वि0 सोहथा दक्षिण फलका (कटिहार) के बीच खेला गया जिसमें गया के जर्सी नं0 10 इन्तेखाब अहमद ने 8वें मिनट में पहला गोल और दूसरा गोल जर्सी नं0 15 गौतम कुमार ने मैच के 20वें मिनट में किया जो अन्त तक कायम रहा, अन्ततः गया ने कटिहार पर 2-0 से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेष किया।

आज का दूसरा मैच उ0मा0वि0 बघौनी (सीवान) बनाम उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तालगाछ, (किषनगंज) के बीच खेला गया जिसमें सीवान ने किषनगंज पर 2-1 से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेष किया। मैंच के स्कोरर रहे सीवान के जर्सी नं0 4 और 14 क्रमषः 27वें और 32वें मिनट में और किषनगंज के जर्सी नं0 8 ने मैंच के 48वें मिनट में गोल किया। इस मैंच में किषनगंज के जर्सी नं0 8 सोनोत मुर्मू को 52वें मिनट में निर्णायक ने पीला कार्ड दिखलाया।

आज का तीसरा मैच अररिया के नहीं आने के कारण कोषी उ0वि0 भोपनगर (सुपौल) को वाकओभर दिया गया। शेष मैंच देर रात तक जारी है।

जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव, श्री ओम प्रकाष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रथम मैच का शुभारम्भ किया और खिलाड़ियों को राज्य, एवं देष स्तर पर बेहत्तर प्रर्दषन करने के लिए मनोबल बढ़ाया।

आज के मैच के निर्णायक मो0 साहिद आलम, सुनील कुमार, शुभम कुमार, आदित्य कुमार, अषफाक आलम, जनार्दन सिंह, अलीमुद्दीन, संतोष पाण्डेय, शंकर प्रसाद सिंह, विनोद प्रसाद, रवि कुमार, नौषादुल हसन, हरेन्द्र प्रसाद एवं इस मौके श्री नंद किषोर प्रसाद पूर्व साई प्रषिक्षक, श्री अभिषेक कुमार, श्री मुकेष कुमार श्रीवास्तव, सुर्य कान्त, श्री किरण कुमार झा, निरज कुमार, एवं रमेष कुमार एवं सभी प्रतिनियुक्त षिक्षक एवं खेल प्रेमी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!