Home Bihar सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट में मोहित का शतक,रेड कारपेट व जे.के. इंटरनेशनल स्कूल जीता

सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट में मोहित का शतक,रेड कारपेट व जे.के. इंटरनेशनल स्कूल जीता

by Khelbihar.com
  • मोहित कुमार के शतक से रेड कारपेट विजयीेे
  • टेलेंट एकेडमी ने जे.के. इंटरनेशनल स्कूल  को 89 रनों से पराजित किया
  • मेहित कुमार व आर्यन राज  बने  मैन आफ द मैच

पटना: मोहित कुमार के शतक से रेड कारपेट ने जेवियर इंटरनेशनल स्कूल को 70 रनों व टेलेंट एकेडमी ने जे के इंटरनेशनल स्कूल को 89 रनों से पराजित  कर उर्जा स्टेडियम पटना के टर्फ विकेट पर चल रही  राज्य प्रतिष्ठित एंव सर्वाधिक लोकप्रिय 36वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल ए एंव पूल बी में दो- दो अंक प्राप्त किए।

रेड कारपेट हाई स्कूल के मोहित कुमार जिन्होने 112 रन बनाए को पूर्व रण्जी खिलाडी आशीष सिन्हा व  टेलेंट एकेडमी के आर्यन राज जिन्होंने  2 रन देकर 5 विकेट लिए को स्टेट पेनल अम्पायर राजेश कुमार एवं अतेन्द्र कुमार ने मैन आफ मैच पुरस्कार से नवाजा।

आज के पहले मैच में टेलेंट एकेडमी की  टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में आयुष आनंद के 3 चौके की मदद से 22 दीपक पाण्डे 2 चौके 1 छक्के की मदद से े21व  शम्भू कुमार के 2चैाके की  मदद 14 रनों की बदौलत 9 विकेट खोकर 121 रन बनाए। जबाव में खेलते हुए जे के इंटरनेशनल स्कूल की टीम  आर्यन राज के धाते गेंदबाजी के आगे 16.2ओवर में 32 रन बनाकर आल आउट हो गई। श्रेयस प्रकाश ने 14 रन बनाए।

संझिप्त स्कोर- टेलेंट एकेडमी 121/9, आयुष आनंद 22, दीपक पाण्डे 21, शम्भू कुमार 14, अनुराग लाल 14, शिवम 16/2, आदित्य कुमार 32/2 जे के इंटरनेशनल स्कूल 32/10,श्रेयस प्रकाश 14, आर्यन राज 2/5, आदिल रजा 8/3,मंजीत कुमार यादव 7/2.

आज के दूसरे मैच में रेड कारपेट हाई स्कूल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए। आज 36वीं प्रतियोगिता का पहला शतक मोहित कुमार ने जडा जिन्होने 112रन बनाए की बल्लेबाजी देखने लायक थी, उन्होंने विकेट के चारों ओर आकर्षक शाट लगाकर दर्शकों का मन मोह लिया और भविष्य का सितारा होने का प्रमाण दिया। धंन्नजय कुमार सिंह 34,शुसान्त आजाद ने 10 रनो  का योगदान अपनी टीम को दिया।  विवेक कुमार ने 34 रन खर्च कर 2 विकेट प्राप्त किए

जबाव में खेलते हुए जेवियर इंटरनेशनल स्कूल  की ओर से पार्थ 64 नाबाद, प्रत्युष 40 ने अच्छी बल्लेबाजी की परन्तु अपनी टीम को हार से नही बचा सके। जेवियर स्कूल की टीम 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी।   आर्यन चन्द्रा ने 17 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए।

संझिप्त स्कोर:-

रेड कारपेट हाई स्कूल 188/5, मोहित कुमार 112,धन्नजय कुमार सिंह 34, विवेक कुमार 34/2

जेवियर इंटरनेशनल स्कूल 118/5,  25 ओवर में पार्थ 64नाबाद, प्रत्युष 40, आर्यन चन्द्रा 17/2
कल का मैच 7:30 बजे, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल बनाम एच.आर.डी.टी पब्लिक स्कूल, 11,30बजे जेसस एण्ड मेरी एकेडमी बनाम लालमति देवी हाई स्कूल,

Related Articles

error: Content is protected !!