Home पटना क्रिकेट बिहार सॉफ्बॉल क्रिकेट टीम का चयन पटना में 9दिसंबर को,

बिहार सॉफ्बॉल क्रिकेट टीम का चयन पटना में 9दिसंबर को,

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna:मऊ ( उत्तर प्रदेश ) में 26 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 8वीं जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप ( बालक/बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार बालक व बालिका सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम के चयन के लिए एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन 9 दिसंबर को पूर्वाहन 11 बजे से पटना हाई स्कूल स्थित रॉयल क्रिकेट एकेडमी, गर्दनीबाग, पटना के मैदान पर किया जायेगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस बात की जानकारी देते हुए सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ज्योति कुमार ने बताया कि चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों का जन्मतिथि 31.12.2000 को या उसके बाद (19 वर्ष से कम ) का होना चाहिए। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड का छायाप्रति ( मूल सहित ) व दो पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से लायेंगे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बिहार टीम के चयन हेतु शारीरिक शिक्षा शिक्षक – सह – संघ के कोषाध्यक्ष गौरी शंकर की अध्यक्षता में पाँच सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है जिसके संयोजक सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी रंजन राय व सदस्य जीतू कुमार, वेंकटेश सिंह, धीरज कुमार होंगे।

Related Articles

error: Content is protected !!