Home Bihar फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में फैज एकादश 97 रनो से जीता

फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में फैज एकादश 97 रनो से जीता

by Khelbihar.com

बक्सर : 17 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए मैच का शुभ उद्घाटन आर के ज्वेलर्स के प्रोपराइटर विनय कुमार वर्मा एवं भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा क्रिकेट खेलकर किया ।तत्पश्चात राष्ट्रीय गान हुआ ।आज के मैच में रिकॉर्ड दर्शकों की संख्या थी तथा ईनामों की झड़ी लगी हुई थी क्योंकि आज मैच में बक्सर की टीम खेल रही थी ।

भदोही टीम के खिलाफ एकादश के कप्तान पंकज वर्मा ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया इस निर्णय को सही साबित करते हुए बक्सर के बल्लेबाजों ने निर्धारित ओवर में छह विकेट के नुकसान पर रिकार्ड स्कोर 214 रन बनाए । जिसमें प्रकाश ने नाबाद 51 रन,विजय भारती ने 41,हिर्दयानंद ने 39,पंकज वर्मा ने 31 तथा सागर तिवारी ने 14 रनों का योगदान किया । भदोही की तरफ से निशान तथा आशुतोष ने 2-2 विकेट जबकि सत्यम एवं दीपांकर ने 1-1 विकेट प्राप्त किया ।

इसके जवाब में भदोही की टीम 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें राहुल ने 34 रन आशुतोष ने 26 शहबाज ने 13 तथा सत्यम ने 11 रनों का योगदान किया। बक्सर की तरफ से सागर तिवारी ने तीन जबकि अमित,वाचस्पति ,हृदयानंद ने 2-2 विकेट तथा शमीम ने 1 विकेट प्राप्त किया।

आज के मैच मैं मुख्य अतिथि के अलावे डॉ तनवीर फरीदी, दिनेश जायसवाल, लता श्रीवास्तव,दीनानाथ ठाकुर,अखिलेश पांडे,रविंद्र सिन्हा, अनिल पासवान,मुकुल पांडे,बैजनाथ प्रसाद, नंदू पांडे,राम इकबाल सिंह, सूबेदार विद्यासागर चौबे,बबलू बली, जितेंद्र ठाकुर,प्रोमो जीत उपाध्याय, राजेश यादव,पीयूष यादव ,जय प्रकाश वर्मा,चौबारा चौका के विक्रांत सिंह, चंदन ,राहुल जी स्नेहाशीषवर्धन आयोजन समिति के दुर्गा वर्मा,संजय राय,फसीह आलम,फरह अंसारी, नेमतुल्लाह फरीदी इत्यादि मौजूद थे ।

मैच के अम्पायर के रूप में राजीव कमल मिश्रा एवं निरंजन कुमार कमेंटेटर इमरान फरीदी तथा विक्की जयसवाल जबकि स्कोरर आफताब आलम तथा गोपाल प्रसाद थे। मैच का लाइव प्रसारण सुसांत ब्लास्टर यूट्यूब पर किया जा रहा है।कल का दूसरा सेमीफाइनल धनबाद रेलवे बनाम फैज एकादश बक्सर के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!