Home Bihar cricket association News, बेगूसराय लीग:-श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी फ़ाइनल में,

बेगूसराय लीग:-श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी फ़ाइनल में,

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Begusrai: श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी फाइनल में पहुंचा बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का दूसरा पहला सेमीफाइनल मैच श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी और बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया .


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जिसका विधिवत उद्घाटन बेगूसराय के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कक्कू मुकेश पप्पू रंजीत पासवान टिंकू कुमार मौजूद थे .

आज का मुकाबला में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में 98 रन पर पूरी टीम सिमट गई बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से निखिल ने 29 रन बनाए और मुकेश राजपूत ने 17 रन बनाए और वहीं श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी की ओर से कुलवंत ने 3 विकेट प्राप्त किया कुंदन ने 2 विकेट प्राप्त किया और ऋषभ ने 2 विकेट प्राप्त किया.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जवाब में उतरी श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी की टीम 25 ओवर में 99 रन बनाकर निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से मनजीत ने 30 रन और कुंदन 12 रन बनाए और वही बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से अमित ने 3 विकेट और सूरज ने 3 विकेट प्राप्त किया इसके उपरांत श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब को 1 विकेट से पराजित कर बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में पहुंचा.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस अवसर पर आलोक कुमार अग्रवाल रिफाइनरी यूनियन के सचिव ललन कुमार मृत्युंजय कुमार वीरेश राजीव रंजन कक्कू दीपक कुमार रंजीत कुमार पासवान मौजूद थे इस मैच के अंपायर दिलजीत कुमार और संजीव रंजन थे स्कोरर रूप में मोहम्मद इमरान उद्घोषक के रूप में निराला कुमार थे बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल मैच 24 दिसंबर को बलिया और बेगूसराय क्रिकेट क्लब नागदह के बीच खेला जाएगा


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!