Home Bihar district leagues पटना लीग के लिए( प्राणवीर गुट) ने सीनियर एवं जूनियर डिवीज़न क्लबों का पूल विभाजन कर दिया,

पटना लीग के लिए( प्राणवीर गुट) ने सीनियर एवं जूनियर डिवीज़न क्लबों का पूल विभाजन कर दिया,

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna: पटना जिला क्रिकेट संघ ( प्राणवीर गुट) ने सत्र 2019-20 के लीग मैचों के लिए सीनियर एवं जूनियर डिवीज़न क्लबों का पूल विभाजन कर दिया है। इस बात की जानकारी संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर ने दी। उन्होंने सभी क्लबों से अपनी-अपनी टीमों को लीग मैच में हिस्सा लेने के लिए एक सप्ताह में तैयार रहने का अनुरोध किया हैं। मैच का टाई शीट आगे जारी किया जाएगा।

पूल के टीमों का नाम निम्नलिखित हैं :
सीनियर डिवीज़न
पूल ए : कमला नेहरू क्रिकेट क्लब,भारतीय स्टेट बैंक, सिविल ऑडिट, अमर सी सी, जीएसी, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग लि।
पूल बी : सचिवालय स्पोट्र्स क्लब, पेसू, जफ़र ईमाम मेमोरियल सी सी, राजवंशीनगर वाई ए सी, बाटा सी सी, सिन्हा विश्वास सी सी , हरक्यूलस सीसी।
सेमी फाइनल दो दिवसीय
विजेता पूल ए बनाम उपविजेता पूल बी
विजेता पूल बी बनाम उपविजेता पूल ए
फाइनल तीन दिवसीय


जूनियर डिवीज़न
पूल ए : सायंस कॉलेज, एफसीआई, एवरग्रीन सी सी, यूथ यूनियन सी सी।
पूल बी : साधना पूरी सी सी, ट्रम्फेंट एकेडमी, वैशाली सी सी, वाई बी सी सी
पूल सी : पायोनियर सी सी, ब्लेज़ सीसी, मालसलामी एकादश, विजय नारायण एकादश
पूल डी : भवर पोखर, एलायंस सी सी, पीर मुहानी सी सी, ईगल सी सी
पूल ई: एनएम सी सी, करबिगहिया सी सी, नवशक्ति निकेतन, ईसी रेलवे
पूल एफ : जक्कनपुर सी सी, बोरिंग रोड सीसी, जेपी सीसी, खगौल सी सी
पूल जी : वेस्टर्न सी सी, वाई ए सी सी मीठापुर, सिटी स्टूडेंट क्लब, विद्यार्थी ए सी
पूल एच : वाई ए सी पटना सिटी, कदमकुआं सी सी, एलबीएस सी सी, ब्लू स्टार सी सी

Related Articles

error: Content is protected !!