Home Bihar district leagues समस्तीपुर लीग:-राजा का शतक कोहिनूर सीसी,क्रांति सीसी और पटोरी की टीम जीती।

समस्तीपुर लीग:-राजा का शतक कोहिनूर सीसी,क्रांति सीसी और पटोरी की टीम जीती।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Smastipur: समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में आज तीन मैच खेले गए ,पहला मैच जननायक कर्पूरी स्टेडियम रोसड़ा में कोहिनूर vs काशीपुर के बीच खेला गया .

35 ओवर के मैच में टॉस जीता कोहिनूर सीसी, और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया कोहिनूर बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में राजा के शतक 101 मेहराब आलम के 52 रन और अभिनाश के 42 रनों के 9 विकेट पर 276 रन बनाए रामनाथ 3 विकेट और भीम ने 2 विकेट लिए ,

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी काशीपुर की टीम 23 ओवर में 10 विकेट पर 101 रन बना कर आउट हो गई कोहिनूर ने 176 रनों से जीत दर्ज किया लालबाबू 24 रन और सतीश 16 रन बनाए , गौरव 3 विकेट और अभिनाश 2 विकेट लिए , अंपायर शांतनु & निहाल ,स्कोरर , बिट्टू .

समस्तीपुर जिला क्रिकेट लीग का आज दूसरा मैच कॉलेज मैदान जितवारपुर में क्रांति सीसी vs गोल्डन सीसी के बीच खेला गया , टॉस जीता गोल्डन सीसी ने और पहले बल्लेबाजी करने उतरी 32.2 बॉल में सभी विकेट आउट हो कर 104 रन ही बना सकी, दिलीप 30 रन और आदित्य 22 रन बनाए, संजीत 5 विकेट और अनिकेत , विकाश ने 2-2 विकेट लिए , जवाब में क्रांति सीसी रितिक के 50 और प्रकाश राज के 20 रनों के बदौलत 12.1 ओवर में 1 विकेट खोकर, 9 विकेट से जीत दर्ज की , अंपायर , उमेश कुमार और कुणाल मनी, स्कोरर ,

समस्तीपुर जिला लीग का तीसरा मैच पटेल मैदान समस्तीपुर में पटोरी vs दलसिंहसराय टाउन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया , 40 ओवर के मैच पटोरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पीयूष कमल के 66 रन और विकाश के 52 रनों के बदौलत 40 ओवर में 8 विकेट पर 244 रन बनाए , रॉबिन झा 3 विकेट , साकेत ने 2 विकेट लिए , जवाब में दलसिंहसराय टाउन क्लब 15.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 30 रन पर आउट हो गई , साकेत 15 रन बनाए ,आर्यन , रमण और गौतम तीनों ने 3-3 विकेट लिए , पटोरी ने 214 रनों से जीत दर्ज किया, अंपायर सनी सिंह और कुन्दन स्कोरर अभिनाश

उपस्थित में सीनियर खिलाड़ी ब्रजेश झा मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह, जिला संघ के उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर, संयुक्त सचिव, प्रिय रंजन सिंह कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, नीरव कुमार, अजित आंनद, सतीश कुमार और बहुत सारे खेल प्रेमी मौजूद थे

Related Articles

error: Content is protected !!