Home Bihar cricket association News, रणजी ट्राफी:बिहार और गोवा का मुकाबला मोईनुल हक़ स्टेडियम में 25 को,देखे टीम लिस्ट

रणजी ट्राफी:बिहार और गोवा का मुकाबला मोईनुल हक़ स्टेडियम में 25 को,देखे टीम लिस्ट

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना। बीसीसीआई के द्वारा आयोजित रणजी मैच में  बिहार का तीसरा मैच मोईनुल हक़ स्टेडियम में 25  दिसंबर से प्रारंभ होगा. इस मैच से पहले खले गए दोनों मैच पांडिचेरी  से हार और चंडीगढ़ से बिहार का मैच ड्रा रहा. वैसे चंडीगढ़ को पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन और बिहार को एक अंक मिला था.

बिहार की टीम अभी नौ टीमों के पुल में सातवें स्थान पर है , जबकि गोवा अपना दोनों मैच जीत कर 13 अंक के साथ पुल में दुसरे नंबर पर है. इस मैच के लिए बीसीए के द्वारा पूरी तैयारी की गयी है . इस मैच के सफल संचालन के लिए  बीसीसीआई के द्वारा मैच रेफरी बाल्मिक बुच  , अम्पायर पी जयपाल   और नंदा कुमार  , ऑनलाइन स्कोरर परमवीर सिंह  मैनुअल स्कोरर उत्पल कान्त (बिहार), विडियो एनालिस्ट सीनीयर अमित कुमार  , जूनियर विडियो एनालिस्ट  मृत्युंजय शर्मा (बिहार) को प्रतिनियुक्त किया है. जबकि बीसीए के द्वारा ए सी एल यू एल पी वर्मा  , मैच कन्वेनर रोहित राज , सहायक  अम्पायर शहीद अख्तर   , लाइजनिंग ऑफिसर राजू राय ,  बिहार टीम के लिए स्थानीय मैनेजर अभय राज , गोवा   टीम के स्थानीय मैनेजर रंजीत बादल साह को बनाया गया है.

गोवा  और  बिहार दोनो टीमों ने  मोईनुल हक़ स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस किया.

 बिहार की टीम की इस प्रकार है:

 1.इंद्रजीत 2.मृदुल 3.निशांत 4.बाबुल 5.रहमत(उपकप्तान)6.विकास रंजन(विककेटकीपर)7.विवेक कुमार 8.आशुतोष अमन(कप्तान)9.समर कादरी 10. साबिर खान 11.शशि शेखर 12.सरफराज 13.शिवम 14.अतुल प्रियंकर 15.शशिम राठौर

मुख्य कोच : निखलेश रंजन , कोच:  अशोक कुमार , फिजियो : डा अभिषेक , ट्रेनर : गोपाल कुमार

गोवा  टीम इस प्रकार है : 1. अमित वर्मा (कप्तान), 2. स्नेहल कौथंकर (उपकप्तान) 3. दर्शन मिशेल 4. आदित्या कौशिक 5. राजशेखर हरिकांत 6. सुयश प्रभुदेसाई 7. समित पटेल 8. अमुल्या पन्द्रेकर 9. सुमिरन अमोंकर 10. मालिक शेरुर 11. लक्ष्य गर्ग 12. विजेश प्रभुदेसाई 13. फेलिक्स अलेमाओ 14. हेरम्ब परब 15. प्रथमेश गवास

मैनेजर : विजय कर्जुवेकर , कोच : डोडा गणेश , सहायक कोच ; महाबलेश्वेर , फिजियो : विवेक मिश्रा , ट्रेनर : भूपेश कामत , विडियो एनालिस्ट ; सागर नाइक

Related Articles

error: Content is protected !!