Home Bihar cricket association News, सीके नायडू:बिहार और मणिपुर का मैच 5 जनवरी से उर्जा स्टेडियम में,देखे टीम लिस्ट

सीके नायडू:बिहार और मणिपुर का मैच 5 जनवरी से उर्जा स्टेडियम में,देखे टीम लिस्ट

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना। बीसीसीआई के द्वारा आयोजित सी के नायडू टुर्नामेंट में बिहार का चौथा मैच उर्जा  स्टेडियम में 5  जनवरी से प्रारंभ होगा. इस मैच से पहले खले गए तीनो  मैच में बिहार को  ओड़िसा से हार और मिजोरम तथा मेघालय से जीत मिली है.

 इस मैच के लिए बीसीए के द्वारा पूरी तैयारी की गयी है . इस मैच के सफल संचालन के लिए  बीसीसीआई के द्वारा मैच रेफरी परिमल हेदू, अम्पायर अभिजीत अपूर्वा    और एम रमेश कुमार , ऑनलाइन स्कोरर दिलीप सिंह   मैनुअल स्कोरर अभिनव कुमार  (बिहार), विडियो एनालिस्ट सीनीयर संजय कुमार  , जूनियर विडियो एनालिस्ट  मृतुन्जय शर्मा  (बिहार) को प्रतिनियुक्त किया है. जबकि बीसीए के द्वारा ए सी एल यू प्रवीन कुमार प्रानवीर,   सहायक  अम्पायर लक्ष्य मंथन  ,  बिहार टीम के लिए स्थानीय मैनेजर राहुल  , मणिपुर  टीम के स्थानीय मैनेजर अजीत कृष्णा को बनाया गया है.  गोवा  और  बिहार दोनो टीमों ने  उर्जा  स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस किया.

इस मैच में शब्बीर खान के जगह विनीत चौहान को टीम में शामिल किया गया है . सीके नायडू टुर्नामेंट(U-23) की बिहार टीम के सदस्य शब्बीर खान को रणजी टीम का हिस्सा बनाया गया है .

बिहार की टीम की इस प्रकार है:

 1.अनमोल बोनी 2. विपिन सौरभ 3. सकीबुल गनी (उपकप्तान) 4. उत्त्कर्ष भाष्कर 5. हर्ष राज 6. अमरजीत राय 7. सूरज शर्मा  8. बिभूति भास्कर  9. विनीत चौहान 10. प्रशांत कुमार सिंह 11. पवन कुमार 12. विकाश झा 13. सचिन कुमार सिंह (कप्तान) 14. अपूर्वा आनंद 15. सौरभ सिंह  

मैनेजर : राजेश कुमार , कोच : तरुण कुमार , फिजियो : सौरभ कुमार , ट्रेनर: अमितेश कुमार

मणिपुर की टीम इस प्रकार है: 1. सोभाम रोहित 2. नितेश सदाई 3. मो अहसानुल कबीर 4. एन सूरज सिंह 5. एल किशन सिंघा 6. बिकाश सिंह 7. के संतोष सिंह 8. एल रोनाल्ड 9. युमनाम करनजीत (कप्तान)10. एन जमेसन सिंह 11. सी रंजन सिंह 12. एम के नवाज़ मुग़ल 13. एन जॉन्सन सिंह 14. अमोम गुनीराम 15. एन डेनिन सिंह

मैनेजर : वी विश्वजीत शर्मा , कोच : प्रोबाल दत्ता , फिजियो : अतनु सिंघा , ट्रेनर : चेरिश सलाम

Related Articles

error: Content is protected !!