Home Bihar बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय के अतुल का नाबाद शतक।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय के अतुल का नाबाद शतक।

by Khelbihar.com

बेगूसराय : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट अंतर जिला ग्रुप जी का मुकाबला बांका और बेगूसराय के बिच आज बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान में खेला गया जिसमे बेगूसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

निर्धारित 50 ओवर के मैच में बेगूसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 344 रन बनाए बेगूसराय की ओर से अतुल प्रकाश ने नाबाद 104 रन की शानदार पारी खेली पृथ्वी राज ने 75 रन की पारी और मुरारी कुमार ने 67 रन की पारी खेली।

बांका की ओर से कुणाल ने 1 विकेट और रशीद राजा ने 1 विकेट प्राप्त किये लक्छ का पीछा करते हुए बांका की टीम निर्धारित 50 ओवर के मैच में 34.3 ओवर में सभी विकेट खो कर 140 रन ही बना सकी और इस तरह से बेगूसराय ने इस मैच को 204 रनों से जित लिया बांका की ओर से आलेख राज़ ने 32 रन की पारी खेली और पुनीत यादव ने 20 रन की पारी खेली। बेगूसराय की ओर से कृष्णा ने 3 विकेट अजिंक्य ने 3 विकेट और सर्वजीत यादव ने 2 विकेट प्राप्त किये इस तरह से बेगूसराय ने ये मैच 204 रनों से जीता।

मैन ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार बेगूसराय के अतुल प्रकाश को बेगूसराय जिला क्रिकेट के तदर्थ कमिटी के चेयरमैन मृतुंजय कुमार वीरेश आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार बेगूसराय के कोच दिलजीत कुमार ललन लालित्य ने संयुक्त रूप से परदान किया।

अंपायर के रूप में सनी कुमार और रवि कुमार थे और स्कोरर के रूप में विश्वजीत और राम थे। इस अवसर पर बेगुसराय टीम के मैनेजर प्रतिक भानु बेगूसराय टीम के कोच दिलजीत कुमार निराला कुमार शोबित पासवान सहित कई लोग मौजूद थे। आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार ने बताया कि 27 तारीख का मुकाबला और बांका और जमुई के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!