Home Bihar cricket association News, बिहार के लिए धोनी के बाद रणजी ट्रॉफी में शतक बनाने बाले पहले बल्लेबाज विकाश रंजन,

बिहार के लिए धोनी के बाद रणजी ट्रॉफी में शतक बनाने बाले पहले बल्लेबाज विकाश रंजन,

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna: बिहार के विकेटकीपर विकास रंजन ने सोविमा में चल रहे चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन नगालैंड के खिलाफ शतक ( नाबाद 103 ) जमा दिया । इस तरह विकास रंजन इस प्रतियोगिता में पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बाद बिहार के लिए शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर बन गये ।

धोनी ने बिहार के लिए एकमात्र शतक बतौर विकेटकीर 114 रन की नाबाद पारी के रूप में जमाया था । बंगाल के खिलाफ कोलकाता में उन्होंने यह शतक पांच जनवरी 2001 ( सत्र 2000 – 01 ) को जमाया था । तब धोनी ने 261 मिनट में 206 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और एक छक्का लगाया था । धोनी के बाद फिर कोई विकेटकीपर बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में शतक नहीं जमा पाया ।

अब इसे विकास रंजन ने पूरा कर दिया । धोनी के शतक के बाद से बिहार ने अब तक 28 मैच खेले हैं और इस दौरान 19 साल का लम्बा समय बीत गया । बिहार ने 2004 – 05 से 2017 – 18 तक लगातार 13 साल तक एक भी रणजी मैच नहीं खेला था । इसके अलावा वाले विहार के कुल

Related Articles

error: Content is protected !!