Home Bihar cricket association News, ICA के मेल से भ्रम फैला रहे हैं:-बीसीए सीईओ

ICA के मेल से भ्रम फैला रहे हैं:-बीसीए सीईओ

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna: इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ICA) से बीसीए को एक मेल प्राप्त हुआ है जिसको लेकर बिहार क्रिकेट में बबाल मचा है क्योंकि बीसीए सचिव के आदेश से बीसीए वेबसाइट पर ICA के मेल प्राप्त होने और एजीएम लेकर जो उनका फैसला था उसको सही ठहराया गया है

जबकि प्राप्त मेल पर बीसीए के सी ई ओ सुधीर कुमार झा ने कहा है की एजीएम द्वारा आरोपित सचिव जिनके ऊपर भ्रष्टाचार, हितों के टकराव, लेखांकन मामलों में विसंगति ओर अन्य मामलों के तहत निलंबित करके उनका चार्ज संयुक्त सचिव को दे दिया गया है, वो इस मेल से भ्रम फैला रहे हैं।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ ने आईसीए के मेल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की यह आदेश कमेटी ऑफ़ मैनेजमेंट के लिए मान्य हो सकता है, जिसका कोरम पांच सदस्य का होता है, बीसीए के एजीएम पर इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ता है क्योकि इसका कोरम 13 फुल मेंबर्स का होता है।

बिहार में एक ओर तो जहाँ कहा जाता जा रहा है बीसीए का एजीएम 31 जनवरी को सम्पन्न हुई ओहि एक ओर यह कहा जा रहा है कि बीसीए सचिव ने एजीएम रद्द कर दिया है।

Related Articles

error: Content is protected !!