Home Bihar सीके नायुडू अंडर-23:-बिहार को मिला 481 रन के जीत का लक्ष्य

सीके नायुडू अंडर-23:-बिहार को मिला 481 रन के जीत का लक्ष्य

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना : मोइनुल हक़ स्टेडियम में चल रहे U-23 सी के नायडू टूर्नामेंट में पुडुचेरी टीम की दूसरी पारी में आकाश कर्वागे के शानदार 145 रन (120 गेंद) के बदौलत पांच विकेट पर 361 रन पर पारी घोषित करने के बाद, बिहार को जीत के लिए दूसरी पारी में 481 रन का लक्ष्य मिला.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस मैच में दो दिन शेष है. दुसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार की टीम बिना कोई विकेट खोए  66 रन बनाकर खेल रही है. बिहार के प्रणव 28 और विश्वजीत गोपाला 36 रन बनाकर नाबाद है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस मैच में पहले दिन के पांच विकेट पर 92 रन से आगे खेलने उतरी, बिहार की टीम 112 रन बनाकर आल आउट हो गयी. बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विकाश झा , सचिन कुमार सिंह और प्रशांत कुमार सिंह शून्य पर, प्रणव सिंह 54, विश्वजीत गोपाला 2, सकीबुल गनी 12, विभूति भास्कर 7, उत्कर्ष 8, हर्ष और अपूर्वा ने 4-4 रन बनाकर आउट हुए जबकि हर्ष राज 12 रन बनाकर नाबाद रहे. पांडिचेरी की ओर से सिदक सिंह 6 विकेट और पूविअरासन एम और सतीश ने दो दो विकेट लिए. पहली पारी के आधार पर पांडिचेरी को 119 रन की बढ़त हांसिल हुई.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

दूसरी पारी में पांडिचेरी की टीम आकाश कर्वागे के 145 रन पी सुरेन्दिरण के 94 रन और सतीश जांगीर 55 रन के बदौलत पांच विकेट पर 361 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी. पांडिचेरी की ओर से जॉर्ज ने 4 , पारस 25, यश एक रन और मानिकनंदन ने 24 रन का योगदान दिया. पांडिचेरी की दूसरी पारी में बिहार की ओर से सचिन कुमार सिंह 2 तथा प्रशांत , विकाश ओर अपूर्वा ने एक एक विकेट लिए.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

दूसरी पारी में 481 रन के जीत का लक्ष्य लेकर उतरी बिहार की टीम बिना कोई विकेट खोए  66 रन बनाकर खेल रही है.

Related Articles

error: Content is protected !!