Home Bihar cricket association News, महिला सीनियर वनडे:-साई पुरंदरे के नाबाद शतक से मेघालय ने बिहार को 6 विकेट से हराया।

महिला सीनियर वनडे:-साई पुरंदरे के नाबाद शतक से मेघालय ने बिहार को 6 विकेट से हराया।

by Khelbihar.com

1》साई पुरंदरे के नाबाद शतक से मेघालय ने बिहार को 6 विकेट से पराजित किया।
2》मेघालय ने बिहार को छह विकेट से हराया।

Khelbihar.com

Patna: आज दिनांक 27 फरवरी 2020 को सीकेम स्टेडियम पांडिचेरी में बिहार और मेघालय के बीच खेले गए महिला सीनियर एकदिवसीय ट्रॉफी मुकाबला में मेघालय ने साई पुरंदरे के नाबाद शतक से बिहार को 6 विकेट से पराजित कर सभी 4 अंक अपनी झोली में डाला।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


आज सुबह मेघालय के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और बिहार को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बिहार की ओर से पारी की शुरुआत करने आई प्रीति और साना अली ने 58 रन की साझेदारी कर बिहार को एक ठोस शुरुआत दिलाई और बिहार को पहला झटका 58 रन के योग पर ही लगा जब साना अली 20 रन के निजी स्कोर पर दाईका की शिकार बनी.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जिससे दाईका ने वंदना महाजन के हाथों कैच कराकर चलता किया और अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। जबकि बिहार को दूसरा झटका 77 रन के योग पर सैयद निशात फातमा 6 रन के रूप में लगी जिसे भी दाईका ने दत्ता के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया एक छोर पर जमकर बल्लेबाजी कर रही प्रीति का साथ देने अपूर्वा कुमारी आई लेकिन 14 रन के निजी स्कोर पर पिंकी चंदा ने उसे एलबीडब्ल्यू कर बिहार को तीसरा झटका दिया.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उस समय बिहार का स्कोर 127 रन था। चौथा झटका बिहार को 132 रन के योग पर लगी जब बी• कुमारी 2 रन बनाकर रीति एन• की शिकार बनी वहीं पांचवां झटका 160 रन के योग पर लगी जब एक छोर पर जमकर बल्लेबाजी कर रही प्रीति कुमारी ने अपना संयम खो बैठी और शतक लगाने से चूक गई वह 85 रन के निजी स्कोर पर अजीमा की शिकार बनी जिसे अजीमा ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

छठा झटका 174 रन के योग पर कप्तान रचना कुमारी 26 रन के रूप में, सातवां 179 रन के योग पर अपूर्वा 4 रन के रूप में, आठवां 183 रन अमीषा कुमारी अंशु 1 रन के रूप में, और नौवां झटका पारी की आखिरी गेंद पर 183 रन के योग पर श्रद्धा 00 रन के योग पर लगी और बिहार की पूरी टीम 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाने में सफल रही और मेघालय को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य दिया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघालय की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका 25 रन के योग पर ताईव 5 रन के रूप में लगी जिसे अपूर्वा कुमारी ने क्लीन बोल्ड कर बिहार को पहली सफलता दिलाई जबकि दूसरी सफलता 30 रन के योग पर हाजोंग बिना खाता खोले अपूर्वा की शिकार बनी जिससे अपूर्वा ने क्लीन बोल्ड कर बिहार को दूसरी सफलता दिलाई मेघालय को तीसरा झटका 62 रन के योग पर लगी जब डेई 5 रन के निजी स्कोर पर दीपा कुमारी के हाथों रन आउट होकर पवेलियन वापस आ गई


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

लेकिन एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी कर रही साई पुरंदरे का साथ देने आई वंदना महाजन ने मेघालय की पारी को कुछ हद तक संभाली और जब टीम का स्कोर 130 रन पर पहुंची तब मेघालय को चौथा झटका वंदना महाजन के रूप में लगी जो 29 रन बनाकर श्रद्धा का शिकार बनी जिसे शरदा ने रचना कुमारी के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन बिहार की सारी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए .


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

साई पुरंदरे ने नाबाद 120 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और मेघालय को 6 विकेट से इस मैच में जीत दिला दी। बिहार की ओर से गेंदबाजी कर रही अपूर्वा श्रद्धा और अपूर्वा कुमारी को 1-1 सफलताएं ही हाथ लगी और बिहार को मेघालय के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। जिसकी विस्तृत जानकारी बीसीए के मीडिया प्रभारी कृष्णा पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


संक्षिप्त स्कोर:-
बिहार बल्लेबाजी:- 50 ओवर में 9 विकेट पर, 183 रन ।
प्रीति 85 रन , साना अली 20 रन, सैयद निषात फातमा 6 रन, अपूर्वा कुमारी 14 रन, बी • कुमारी 2 रन, कप्तान रचना कुमारी 26 रन, अपूर्व 4 रन, अमीषा कुमारी अंशु 1 रन, श्रद्धा 00 रन ,दीपा कुमारी 4 रन नाबाद।
अतिरिक्त 20 रन।
मेघालय गेंदबाजी:- डी• डी• दत्ता 31 रन 3 विकेट, दाईका 22 रन 2 विकेट, अजीमा 35 रन 2 विकेट , पिंकी चंदा 29 रन 1 विकेट, रीति एन• 36 रन 1 विकेट।
मेघालय बल्लेबाजी:- 48.2 ओवर में, 4 विकेट के नुकसान पर ,184 रन।
साईं पुरंदरे नाबाद 120 रन , दाईका नाबाद 5 रन, ताईव 5 रन, हाजोंग 00 रन डेई 5 रन, वंदना महाजन 29 रन ।
अतिरिक्त 20 रन।
बिहार गेंदबाजी:- अपूर्वा 28 रन एक विकेट, श्रद्धा 35 रन 1 विकेट, अपूर्वा कुमारी 23 रन 1 विकेट।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!