Home Bihar Cricket News, डायनामिक कृषांग क्रिकेट :- बी,सी, ए, ने सोनू एकादश को 98 रनों से पराजित कर बना चैम्पियन

डायनामिक कृषांग क्रिकेट :- बी,सी, ए, ने सोनू एकादश को 98 रनों से पराजित कर बना चैम्पियन

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Banka: अंग देश के महान सपूत शहीद सतीश के स्मृति में बाँका जिला खेल संघ एंव बाँका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच आज यहाँ आर एम के स्कूल के मैदान पर बाँका क्रिकेट एकेडेमी और सोनू एकादश के बीच खेला गया ,जिसमें बी,सी, ए, ने सोनू एकादश को 98 रनों से पराजित कर चैम्पियनशिप पर अपना कब्जा कर लिया ।


आज टाॅस जीत कर बी,सी, ए, टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 5 विकेट खोकर 252 रन बनाया ।इसमें सबसे अधिक अमित कुमार ने नावाद 72 रन बनाया । 25 – 25 ओवरों के इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनू एकादश की टीम ने 10 रन के औसत को बरकरार रखने के चक्कर में अपनी विकेट गवांते गया और 25 वें ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन पर ही सिमट गया । सोनू एकादश के ओर से सूरज कुमार ने सबसे अधिक 47 रन बनाया । आज नावाद 72 रन बनाने के लिए अमित कुमार मैन ऑफ दि मैच चुना गया ।वहीं आयोजन समिति ने इस टूर्नामेंट सर्वश्रेष्ठ खिलाडी अभिषेक कुमार सिंह ,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अमित यादव एंव सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अभिषेक कुमार सिंह को आँकते हुए पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया ।


आज बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश शत्रुघ्न सिंह ,विशिष्ट अतिथि शहीद सतीश के भतीजे महेश्वर झा उर्फ बबलू जी मंच की शोभा बढ़ा रहे थे ।विजेता एंव उप विजेता टीम सहित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथि सहित डायनामिक इंडिया ग्रुप के संरक्षक रतन कुमार मिश्रा, संरक्षिका डा.लता रंजन, अध्यक्ष संजय कुमार झा ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया ।


मुख्य अतिथि श्री सिंह ने अपने संवोधन में कहा कि खेल में जीत और हार का चोली-दामन का संबंध है ।जो टीम हारती है उसकी जीत भी सुनिश्चित है ।लेकिन खेल में अनुशासन बहुत जरूरी है जो आप खिलाड़ियों में विद्यमान है ।इस अवसर पर बाँका जिला खेल संघ के सचिव शिव नारायण झा ,बाँका जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, बाँका जिला क्रिकेट संघ के सचिव विष्णु कुमार चक्रवर्ती,विश्वजीत कुमार सिंह, सुवोद कुमार झा, काशी नाथ चौधरी, विभाष यादव, सन्नी साह, संतोष कुमार, रमण झा, राजा पाण्डेय, सुधांशु कुमार, नीरज कुमार, प्रदीप कुमार, चंदन चौधरी आदि भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

आज बतौर निर्णायक के रूप में प्रभाष कश्यप एंव सरफराज ने अच्छी अंपायरिंग की और स्कोरर के रूप में मदन कुमार ने भी अपना सराहनीय योगदान दिया । * के,पी,चौहान, बाँका।। शत्रुध्न सिंह, अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश,बाँका ,मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों को संवोधित करते हुए ।

Related Articles

error: Content is protected !!