Home Bihar cricket association News, अध्यक्ष और सचिव के विवाद से खिलाड़ियों का भविष्य अंधकार में-रंजीत बादल शाह(बीसीए कन्वेनर)

अध्यक्ष और सचिव के विवाद से खिलाड़ियों का भविष्य अंधकार में-रंजीत बादल शाह(बीसीए कन्वेनर)

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 6 जून: बिहार क्रिकेट के वर्त्तमान इस्तिथी को लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कन्वेनर व लोकल मैंनेजर के रूप में लगातार कार्य करने वाले रंजीत बादल शाह ने खेलबिहार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी बात रखी है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

श्री शाह ने कहा है कि “ बड़े दुख के साथ आज मुझे यह कहना पड़ रहा है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन फिर से एक बार 18 वर्ष का वनवास झेलने के बाद भी अपनी गलतियों से सबक नहीं सीखा है,आज अध्यक्ष और सचिव के बीच चल रही इस जंग में खिलाड़ियों का अपना भविष्य अंधकार में दिख रहा है।

खिलाड़ी से ले कर पदाधिकारी तक ये भरम में हैं,की हम डॉट कॉम के साथ जाए या डॉट इन के साथ,ना जाने मुझे रोज़ कितने खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ के रोज़ फोन आते हैं कि हम क्या करे अब हमारे लिए उनको ये बताना बहुत मुश्किल हो गया है कि मैं किसको क्या जवाब दू।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मैं पिछले दो वर्ष से लगातार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की सेवा कन्वेनर के रूप कर रहा हूं, कन्वेनर होने के नाते मैं हाथ जोड़ कर प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी से अपील करता हू की आपसी विवाद मिटा कर फिर से बिहार क्रिकेट के डेवलपमेंट और बिहार के हजारों खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में सोचिए।

आज ऐसे भी लालची लोमड़ी लोग बिहार क्रिकेट के आस पास मंडरा रहे हैं,जो दो की लड़ाई में अपनी रोटी सेकने के लिए तैयार हैं इस बारे में मेरी बहुत से डिस्ट्रिक्ट के पदाधिकारी से भी बात हुई और उन लोगो को भी मैंने आगे आकर इस मामले को सुलझाने कि अपील किया हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बस सिर्फ जरूरत है तो उन लोगो को पहचानने की कौन फुट डालो राज करो की नीति अपनाए बैठे हैंऔर उन दो चार लोग को पहचान कर उन लोगो से सावधान रहने कि जरूरत हैं मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता क्योंकी मुझे लगता है इस बारे में सभी को पता हैं जितना करीब से मैं सभी को जानता हू उतना शायद कोई किसी को जानता होगा।

क्योंकी एक छोटे से को वर्ग के खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी और महिला वर्ग से लेकर सपोर्ट स्टाफ से लेकर सेलेक्टर, पदाधिकारी तक ही नहीं बीसीसीआई के पदाधिकारी तक के साथ मेरा अच्छा संबंध हैं और मैं सब लोगो के साथ ईमानदारी के साथ काम किया हू अगर जल्द ही इस विवाद का निपटारा नहीं किया गया तो, इस एसोसिएशन को अंधकार में जाने से भगवान भी नहीं रोक पाएगा और तब सब लोग एक दूसरे पे आरोप प्रत्यारोप करने के सिवा कुछ नहीं बचेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!